-
टाइगर श्राफ एक्ट्रेस दिशा पाटनी से अफेयर की खबरों को हमेशा से नकारते रहे हैं। हालांकि, दोनों को अक्सर साथ देखे जाने की वजह से अफवाहों का बाजार गर्म है। (Facebook)
-
दोनों को हाल ही में एक मूवी थियेटर से लेट लाइट शो देखकर बाहर जाते देखा गया। (Facebook)
-
-
टाइगर ने दिशा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा, ''दिशा बेहद खूबसूरत हैं। मेरी हसरत है कि ऐसी कोई होती। मैं सबसे ज्यादा अनकूल शख्स है।'' (Facebook)
-
टाइगर से जब पूछा गया कि क्या वे और दिशा सिर्फ दोस्त हैं, तो उन्होंने कहा, ''मैं उनसे दोस्ती की कोशिश कर रहा हूं।''(Facebook)
-
दिशा पाटनी फिल्म एमएस धोनी से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट होंगे। (Facebook)
-
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि टाइगर और दिशा कुछ वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। (Facebook)
-
दिशा पाटनी हॉलीवुड फिल्म कुंगफू योगा में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार जैकी चेन भी उनके साथ काम कर रहे हैं। (Facebook)
-
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दिशा को टाइगर डांस मूव्स सीखने में मदद कर रहे हैं। (Facebook)
-
टाइगर की फिल्म 'बागी' जल्द ही रिलीज होने वाली है। (Source: FACEBOOK)
-
दिशा अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (Source: FACEBOOK)