-

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जो यहां की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाती है। इनका नाम पूनम है और ये अपने बच्चों के सपनों में उड़ान भरने के लिए रिक्शा चलाती हैं। पूनम ने आज से लगभग दो साल पहले अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया। 54 वर्षीय पूनम ने बताया कि ई-रिक्शा चलाने का उनका निर्णय इतना आसान नहीं था। उन्हें शुरुआत में ड्राइविंग को लेकर डर लगता था। हालांकि अब वह एक बढ़िया ड्राइवर हैं। आइए पूनम के बारे में विस्तार से जानते हैं। (Express photo by Renuka Puri)
-
पूनम ई-रिक्शा चलाने से पहले भाड़े पर लिया हुआ ऑटो चलाती थीं। लेकिन इससे उन्हें ज्यादा कमाई नहीं हो पाती थी और ऑटो में टूटफूट होने का भी डर लगा रहता था। (Express photo by Renuka Puri)
-
पूनम ने बताया कि वह सुबह 6 बजे जगती हैं और 8 बजे तक घर का सारा काम खत्म कर देती हैं। इसके बाद वह दिल्ली की सड़कों पर ई-रिक्शा लेकर निकल जाती हैं। (Express photo by Renuka Puri)
-
पूनम शाम के 5:30 बजे तक रिक्शा चलाने के बाद घर वापस आ जाती हैं। उनका कहना है कि घर आने पर वह अपना सारा समय अपने बच्चों के साथ ही बिताती हैं। (Express photo by Renuka Puri)
-
पूनम बताती हैं कि उनके पति और उनकी बेटी उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं। पूनम के पति और बेटी को इस पर गर्व है कि वह एक साहसिक काम कर रही हैं। (Express photo by Renuka Puri)
-
पूनम कहती हैं कि उन्हें इस काम की सबसे खास बात यह लगती है कि इसमें आप खुद ही बॉस होते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से जब चाहें तब छुट्टी ले सकते हैं। पूनम कहती हैं कि उन्हें अपने रिक्शे में लंच करने में बड़ा मजा आता है। (Express photo by Renuka Puri)
-
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर डर लगता है। इस पर पूनम का कहना है कि रिस्क तो हर फिल्ड में होता है और उनके साथ अभी तक ऐसा कोई डरावना वाकया नहीं पेश आया है। (Express photo by Renuka Puri)
-
पूनम बताती हैं कि उनकी बेटी को रिक्शे पर बैठकर घूमना बहुत पसंद है। और वह कई बार अपनी बेटी को उसके स्कूल से अपने रिक्शे पर बैठाकर लाई हैं। उनकी बेटी टीचर बनना चाहती है। (Express photo by Renuka Puri)
-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूनम ने दूसरी महिलों के लिए कहा, "महिलाओं को काम के लिए घर से बाहर निकलकर आना जरूरी है। महिलाओं को भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनना चाहिए।" (Express photo by Renuka Puri)