
जून महीने में कई शिक्षा बोर्ड और संस्थानों के नतीजे आएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा और आठवीं कक्षा का जल्द ही नतीजे घोषित कर सकता है तो वहीं एम्स भी अपने एमबीबीएस कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर चुका है। साथ ही जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के परिणामों का भी हजारों उम्मीदवार इंताजर कर रहे हैं। अगले स्लाइड्स में देखिए जून महीने में कौन-कौन से रिजल्ट जारी किए जाएंगे… Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट बुधवार (15 जून) को जारी कर सकता है। नतीजे बोर्ड की वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in और rajeduboard.nic.in पर देखे जा सकते हैं। साल 2016 में दसवीं कक्षा की परीक्षा में 10 लाख 81 हजार परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। AIIMS MBBS Entrance Exam Result 2016: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) जल्द ही एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित कर सकता है। परिणाम http://www.mbbs.aiimsexams.org पर जारी किए जाएंगे। इसके लिए एग्जाम 29 मई को करवाए गए थे। पूरे देश के सात एम्स संस्थानों में 672 एमबीबीएस की सीटों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था। पिछले साल नतीजे 18 जून को जारी कर दिए गए थे। JIPMER MBBS Result 2016: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) 17 जून 2016 को MBBS Entrance Exam 2016 के नतीजे घोषित कर सकता है। इसके लिए एग्जाम पांच जून 2016 को आजोयित करवाए गए थे। JIPMER में एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए 1.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके लिए 75 शहरों के 275 सेंटरों पर एग्जाम हुए थे। Rajasthan Board 8th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आठवीं क्लास के नतीजों का भी लाखों बच्चे इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड आठवीं कक्षा के नतीजे भी जल्द ही जारी कर सकता है। आठवीं कक्षा के नतीजे भी http://www.rajresults.nic.in और rajeduboard.nic.in जारी किए गए थे। इस साल लाखों बच्चों ने आठवीं कक्षा का एग्जाम दिया है। Mumbai University TYBCom result 2016: मुंबई यूनिवर्सिटी के TYBCom examination 2016 के नतीजे 24 जून को जारी किए जाएंगे, इससे पहले यूनिवर्सिटी ने 11 जून को परिणाम घोषित करने की घोषणा की थी, लेकिन यूनिवर्सिटी ने नतीजो की तारीख आगे बढ़ा दी है।