-

RBSE, BSER Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री आए विद्यार्थियों के लिए वापस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें सप्लीमेंट्री आए विद्यार्थियों ने भाग लिया था। बोर्ड ने इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कक्षा 12 वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
RBSE, BSER Result: बोर्ड ने जून और जुलाई महीने में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा का आयोजन उन विद्यार्थियों के लिए किए गया था जो कि बोर्ड की मेन परीक्षा में किसी विशेष विषय में कुछ नंबर से चूक गए थे और उनकी सप्लीमेंट्री आ गई थी।
-
RBSE, BSER Result: इस परीक्षा में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों में से 63.62 फीसदी विद्यार्थी पास हो गए हैं जबकि बाकी फेल हो गए हैं। फेल होने वाले विद्यार्थियों को अगले साल फिर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेना होगा।
-
RBSE, BSER Result: बता दें कि इस परीक्षा में बैठने वाले लड़कों में से करीब 66.69 फीसदी लड़के पास हो गए हैं जबकि कुल छात्राओं में से 61.84 फीसदी छात्राएं ही पास हुई है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
RBSE, BSER Result: कैसे देखें रिजल्ट- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और उसके बाद RBSE 12th Class Results 2016 पर क्लिक करें। रिजल्ट का लिंक खोलने के बाद अपने रोल नंबर की मदद से अपने नतीजे देख लें।
-
RBSE, BSER Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रदेश में 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं समेत कई और परीक्षाओं का आयोजन करता है। साथ ही प्रदेश में स्कूलों की मान्यता और शिक्षा से जुड़े कई अन्य मामलों में अहम भूमिका निभाता है। समय समय पर बोर्ड परीक्षा टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन कर छात्रवृत्ति भी देता है।
-
BSER Result 2016: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का गठन साल 1957 में किया गया था। इसका मुख्यालय अजमेर में है। राजस्थान बोर्ड से बड़ी संख्या में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों ने मान्यता हासिल कर रखी है। प्रदेश में बोर्ड की कई निजी और सरकारी स्कूल हैं, जिसमें अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें भी शामिल है।