-
Rivaba Jadeja Saree Collection: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रीवा सोलंकी (Riwa Solanki) उर्फ रीवाबा जडेजा (Rivaba) इन दिनों चर्चा में हैं। वह बीजेपी (BJP) के टिकट पर गुजरात विधानसभा (Gujarat Elections 2022) का चुनाव लड़ रही हैं। रविंद्र जडेजा भी उनके प्रचार के लिए जनता के बीज नजर आ रहे हैं। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
-
रिवाबा जडेजा ने 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति में एंट्री मारी थी। अब बीजेपी ने उन्हें गुजरात की जामनगर नॉर्थ से अपना कैंडिडेट बनाया है। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
-
रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह काफी फैशनेबल भी हैं। लेकिन राजनीति में आने के बाद से वह लगभग हमेशा साड़ी पहने ही दिखी हैं। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
-
रिवाबा के पास साड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। उनपर हर रंग की साड़ी सूट करती है। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
-
2019 के पहले की तस्वीरों में रिवाबा ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट में दिखती थीं। लेकिन अब उन्होंने अपना स्टाइल बदल लिया है। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
-
रिवाबा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले तीन सालों की जितनी तस्वीरें हैं उनमें से 90 प्रतिशत में वह खूबसूरत साड़ी में दिख रही हैं। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
-
रिवाबा जनता के बीच में भी साड़ी में दिखती हैं और मंदिरों में भी। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
-
बता दें कि साल 2016 में रिवाबा और रविंद्र जडेजा ने लव मैरिज की थी। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
-
रिवाबा जडेजा का असली नाम रीवा सोलंकी है। (Photo: Rivaba Jadeja Instagram)
