-
केंद्र सरकार देश के कुछ बीजेपी शाषित राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की बात कर रही है। बीजेपी के कुछ नेता पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करवाने की चर्चा कर रहे हैं। वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जो इसे मज़हब और सियासत का मुद्दा नहीं बल्कि सबके और मुल्क के विकास का मुद्दा बता रहे हैं। ऐसे में आईए जानते हैं बिहार के उन बीजेपी नेताओं के बारे में जिनके हैं 2 या तीन बच्चे। (Image: Indian Express Archieve)
अश्विनी कुमार चौबे- बिहार के बक्सर से चुनकर संसद पहुंचने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के 2 बच्चे हैं।(Image: Ashwin Choubey Facebook) गिरिराज सिंह- बिहार के बेगूसराय से चुनकर संसद पहुंचने वाले गिरिराज सिंह को एक संतान है। वो केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं। बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि यह मज़हब और सियासत का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सबका और मुल्क के विकास का मुद्दा है। (Image: Giriraj Singh Facebook) राधा मोहन सिंह- बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह पूर्वी चंपारण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र के सांसद के रूप में लगातार दो कार्यकालों के लिए पदभार संभाला है। उनके 2 बच्चे हैं। वो मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान कृषि मंत्री भी रह चुके हैं। (Image: Indian Express Archieve) राम कृपाल यादव- बिहार के पाटलिपुत्र से सांसद राम कृपाल यादव के 3 बच्चे हैं। मौजूदा वक्त में राम कृपाल यादव भारत सरकार में पेय जल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री हैं। (Image: Indian Express Archieve) रविशंकर प्रसाद- पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद के 2 बच्चे हैं। हाल ही में मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रीमंडल विस्तार किया है जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री को पद से हटाया गया है। (Image: Ravi Shankar Prasad Instagram) राजीव प्रताप रूडी- बिहार के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के 2 बच्चे हैं। वो 2014-2017 तक भारत के कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री रहे हैं। (Image: Rajiv Pratap Rudy Instagram) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय। (Image:PTI)