-

टीवी के सुपरहिट रियालिटी गेम शे कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) पिछले करीब दो दशक से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। साथ ही इस गेम शो ने कई लोगों की जिंदगी भी बदली है। साल 2001 में केबीसी ने केबीसी जूनियर नाम से भी शो स्टार्ट किया। केबीसी जूनियर में रवि मोहन सैनी नाम का एक बच्चा करोड़पति बना था। आज वही रवि मोहन सैनी आईपीएस अफसर बन चुके हैं। (Photos: Ravi Mohan Saini Twitter and Sony)
-
साल 2001 में केबीसी जूनियर में रवि मोहन को खेलने का मौका मिला था। उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सभी सवालों का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीते थे।
-
तब रवि मोहन की उम्र 14 साल थी और आज वह 33 साल के हो गए हैं। मौजूदा समय़ में वह गुजरात के पोरबंदर जिले के एसपी हैं।
-
राजस्थान में अलवर जिले के रहने वाले रवि मोहन एक नेवी अफसर के बेटे हैं। उन्होंने 2014 में यूपीएससी क्लियर करने से पहले एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।
-
रवि मोहन शुरू से पढ़ने में काफी अच्छे थे। इस बात का सबूत केबीसी जूनियर में उनके द्वारा दिए गए जवाब हैं।
-
इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए रवि मोहन ने बताया कि वह शुरू से वर्दी में देश की सेवा करना चाहते थे। उनके पिता उनके लिए सबसे बड़े मोटिवेशन थे।
-
बतौर एसपी रवि मोहन सैनी को पोरबंदर के रूप में पहला जिला मिला है। जिले में रवि मोहन की प्राथमिकता लॉकडाउन का सही से पालन करवाना है।