-
Ravi Kishan House and Lifestyle: गोरखपुर से बीजेपी (BJP) सांसद रवि किशन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक बsहद साधारण परिवार से निकलकर देश की सर्वोच्च संस्था के सदस्य बनने वाले रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों से करियर की शुरुआत कर पहले बॉलीवुड फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी धाक जमाई। भोजपुरी फिल्मों के शाहरुख खान कहे जाने वाले रवि किशन मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं। आइए देखें अंदर से कैसा है उनका आशियाना:
रवि किशन मूल रूप से यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। हालांकि अब वह पूरी तरह से मुंबई में ही बस चुके हैं। मुंबई के गोरेगांव में गार्डन इस्टेट अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर पर रवि किशन ने अपना आशियाना बनाया है। रवि किशन ने दो डुप्लेक्स को मिलाकर एक घर बनाया है, जिसका साइज 8 हजार वर्गफीट है। -
कभी मुंबई के एक चॉल में 12 लोगों के साथ कमरा शेयर करने वाले रवि किशन के इस घर में 12 बेडरूम हैं।
इस घर में डबल हाइट की छत वाला टैरेस और एक जिम के अलावा भी बहुत कुछ है। घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। रवि किशन के इस घर के टैरेस पर कई पेड़-पौधे लगे हैं, जो एक मिनी बगीचे का अहसास कराते हैं। 2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबिक रवि किशन के पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। -
उनके पास मर्सिडीज, बीएमडब्लू और जैगुआर जैसी आलीशान गाड़ियां भी हैं।
-
रवि किशन राजनीति में आने के बाद भी फिल्मों में सक्रीय हैं।
-
All Photos: Social Media
