-
Ravi Kishan Car Collection: जौनपुर के एक छोटे से गांव से निकलकर रवि किशन आज देश की सर्वोच्च संस्था संसद के सदस्य हैं। रवि किशन ने यहां तक पहुंचने से पहले काफी संघर्ष (Ravi Kishan Struggle Story) किया है और उतार-चढ़ाव भरे दिन देखे हैं। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) से एक्टिंग शुरू करने वाले रवि किशन आज बॉलीवुड और टॉलीवुड में भी स्थापित हो चुके हैं। रवि किशन जब मुंबई पहुंचे थे तब उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि पत्नी (Ravi Kishan Wife) की डिलीवरी किसी अच्छे अस्पताल में करवा सके। उन्हीं रवि किशन के पास आज करोड़ों की संपत्ति (Ravi Kishan Networth) है।

रवि किशन के पास लग्जरी गाड़ियों का जखीरा भी है। उनके पास एक से एक आलीशान कार औऱ बाइक हैं। -
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में रवि किशन ने बताया था कि उनके पास 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

रवि किशन के पास टोयोटा इनोवा कार है। इसके साथ ही उनके पास मर्सिडीज बेंज भी है। -
रवि किशन के पास बीएमडब्लू कार और टाटा की आलीशान जैगुआर भी है।

इसके अलावा रवि किशन के पास हार्ले डेविडसन बाइक भी है। -
रवि किशन के पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी है।
-
All Photos: Social Media