-

GQ मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड इवेंट में रनवीर सिंह बड़े ही अलग अंदाज में नजर आए। उनकी प्वइंटिड दाढ़ी से लग रहा है कि शायद ये उनका पद्मावती वाला लुक है।
पद्मावती में रनवीर अलाउद्दीन खिलजी का रोल कर रहे हैं। बता दें कि इस इवेंट में रनवीर को एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। स्टाइल किंग रनवीर से अलग बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस मौके पर उन्होंने लाइट पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। -
जल्द पापा बनने वाले सैफ इस इवेंट पर सूट बूट में नजर आए।
-
बिग-बी और जया बच्चन ने भी इस इवेंट की शोभा बढ़ाई। दोनों ने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।
-
इन स्टार्स के अलावा जो सेलेब्स इस पार्टी में छाए हुए थे वो हैं, सुरवीन चावला, डायना पेंटी, सारा जेन, प्रतीक बब्बर