-

अपकमिंग फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने जा रहे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग और लुक्स के अलावा जिस चीज के लिए जाने जाते हैं वह है उनकी जबरदस्त एनर्जी और उनका कूल नेचर। वह तकरीबन हर पब्लिक इवेंट में कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर देते हैं जिससे बाकी के लोग ऑफशेडो हो जाते हैं और रणवीर को आप भुला नहीं पाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब रणवीर एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ फोटोशूट कराने लगे। तो आइए देखते हैं रणवीर की सिक्योरिटी गार्ड के साथ खिंचवाई कुछ शानदार तस्वीरें। (Photos: Varinder Chawla)
-
असल में सिक्योरिटी गार्ड ने रणवीर सिंह जैसी मूछे रखी हुईं थी। फिर क्या था रणवीर को मिल गया मौका कुछ नया और तूफानी करने का। उन्होंने तकरीबन अपनी ही हाइट वाले उस सिक्योरिटी गार्ड के साथ एक के बाद एक तस्वीरें खिंचवाना शुरू कर दिया। गार्ड भी इस मामले में पीछे नहीं रहा, उसने भी रणवीर जैसे ही पोज देते हुए ढेरों तस्वीरें खिंचवाईं। (Photos: Varinder Chawla)
-
रणवीर हाल ही में उनकी अजीबोगरीब आउटफिट के चलते भी चर्चा में रहे थे। असल में रणवीर कुछ इस तरह के कपड़े पहनते हैं जो कि बहुत ही अतरंगी होते हैं। उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाए जाने पर एक मीडियाहाउस से उन्होंने कहा भी था कि उन्हें जो ठीक लगता है वो पहनते हैं। (Photos: Varinder Chawla)
-
तस्वीरों को देख कर आप साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि रणवीर सिंह और सिक्योरिटी गार्ड दोनों ने इस फोटोशूट को खूब इंजॉय किया। (Photos: Varinder Chawla)
-
रणवीर जल्द ही संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में नजर आएंगे। फिल्म के लिए अलाउद्दीन खिलजी का लुक लेने के लिए उन्होंने दाढ़ी और मूछें बढ़ा ली हैं। साथ ही वह जिम में भी खूब वर्कआउट कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द मस्कुलर लुक पा सकें। (Photos: Varinder Chawla)
-
हालांकि फिल्म पद्मावती की शूटिंग फिल्म के सेट पर लगातार हो रहे हमलों के चलते थोड़ी धीमी जरूर पड़ी है। फिल्म में रणवीर के अलावा स्टार शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। (Photos: Varinder Chawla)
-
मालूम हो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही है। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जयपुर में ही की गई थी। पहला सीन एक गाने का शूट किया गया जिसे दीपिका पर फिल्माया गया था। (Photos: Varinder Chawla)
-
रणवीर सिंह हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी के साथ भी (अलग-अलग) तस्वीरों में नजर आए थे। (Photos: Varinder Chawla)
-
संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म पद्मावती जब से शुरू हुई है तब से उसके साथ विवाद जुड़ गए। रणवीर सिंह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मैं नेगेटिव चीजों पर फोकस नहीं करना चाहता। कभी ऐसी चीजें हो जाती है लेकिन हम काफी स्ट्रांग है और इस बात से खुश हूं की फिल्म की प्रोग्रेस जारी है। हमने नेगेटिव चीजों को पीछे छोड़ दिया है। (Photos: Varinder Chawla)
-
शाहिद फिल्म में राजा रावल रतन सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं। अपने इस रोल के बारे में बताया कि जब आप एक राजा का रोल निभा रहे हो तो आपकी एक पर्सनैलिटी होनी चाहिए। (Photos: Varinder Chawla)