-
रणवीर कपूर अलग तरह के रोल के साथ ही कई तरह के एटीट्यूड को भी परफेक्ट तरीके से अपनाते हैं। हर बार अपने किसी ना किसी एक्शन से वो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। रणवीर और वाणी ने कल दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी फिल्म बेफिक्रे का नया गाना खुलके-धुलके लॉन्च किया।
-
दोनों एक्टर्स ने स्टूडेंट्स का खूब मनोरंजन किया और उन्हें डांस भी दिखाया। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने खींचा वो था रणवीर का गेटअप।
-
बेफिक्रे ने लोगों के मन में काफी Buzz बनाया हुआ है। यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। खुलके-धुलके इस साल का लेटेस्ट वेडिंग सॉन्ग है।
-
रणवीर और वाणी के डांस मूव्स से कोई भी बिना इंप्रेस हुए नहीं रह पाया होगा। इसी वजह से सभी वंस मोर की डिमांड कर रहे थे।
-
रणवीर हमेशा से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं। बेफिक्रे के एक्टर्स ने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई।
-
दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करके दोनों एक्टर्स को काफी अच्छा लगा।
-
अपने रंग-बिरंगे आउटफिट से रणवीर ने सभी को चौंका दिया। एक्टर ने पंख वाले जूते पहने हुए थे।