-
बॉलीवुड में सेलिब्रिटीज अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाते हैं लेकिन कई बार हम उनके ग्लैमरस अंदाज को नोटिस करते हैं और बाकी सब भूल जाते हैं। अगर बॉलीवुड के तमाम कपल्स को गौर से देखा जाए तो इनमें कुछ ऐसे लव बर्ड्स भी हैं जिनकी बॉडी लैंग्वेजे ही उनका हाल-ए-दिल बयां कर देती है। जी हां, यह बात सौ आने सच है कि बी-टाउन के कुछ कपल्स की बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव से उनके रिश्तों की गर्माहट को जाहिर कर देते हैं। इनमें विराट कोहली- अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण जैसे तमाम कपल्स आते हैं जिनके आंखों के इशारे और बात करने के तरीके से मालूम चलता है दोनों के बीच कितना प्यार है। तस्वीरों के जरिए जानिए बी-टाउन के खूबसूरत कपल का हाल-ए-दिल। (All Pics- Express)
-
तस्वीर शादी के बाद की है, जिसमें रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका को लेकर एयरपोर्ट पर काफी प्रोटेक्टिव दिख रहे हैं। वह अपनी वाइफ को भीड़ से बचाने के लिए उन्हें अपने बाहों में घेरे हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीर जाहिर करती है कि वह दीपिका से कितना प्यार करते हैं।
दीपिका की तरह अनुष्का भी एक लकी वाइफ हैं जिन्हें कोहली जितना प्यार करने वाला हसबैंड मिला है। एयरपोर्ट पर जब भी मीडिया फोटोग्राफर्स की नजरें अनुष्का पर ठहरती हैं तो कोहली उनका हाथ पकड़ते हुए जल्द अपनी कार की ओर मुड़ते हैं। कपल को फैंस दुनिया की जोड़ी नंबर-1 बताते हैं। वैसे अक्षय कुमार की लाइफ में तमाम एक्ट्रेसेज रहीं हैं, लेकिन शादी के बाद वह ट्विंकल के टिपिकल हसबैंड और बच्चों के आइडल पिता बनकर रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या एयरपोर्ट अक्षय हमेशा अपनी पत्नी और बच्चों के लिए बेहद प्रोटेक्टिव रहते हैं। वह बेटी का चेहरा दिखाने से हमेशा परहेज करते हैं। अक्षय की पत्नी के साथ काफी अच्छी ट्यूनिंग है। -
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी नहीं हुई है लेकिन वे दोनों जब भी कहीं स्पॉट किए जाते हैं तो उनके चलने का स्टाइल ही हाल-ए-दिल बयां कर देता है। दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं।
हिना खान और रॉकी जयसवाल की लव केमिस्ट्री को तो आपने बिग बॉस में ही देख लिया था। शो में ही रॉकी ने हिना को रिंग पहनाकर प्रपोज किया था।
