-
Rani Mukherjee: रानी मुखर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने हुनर से देश दुनिया में उन्होंने अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है। क्वीन ऑफ बॉलीवुड के नाम से चर्चित रानी मुखर्जी जब पैदा हुई थीं तब उनके भाई ही उनकी जान ले लेना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद उनके भाई ने किया था।
-
रानी मुखर्जी कुछ साल पहले टीवी शो जीना इसी का नाम है में बतौर गेस्ट आई थीं। इस शो में रानी के परिवार के सदस्यों को भी शामिल किया गया था।
-
रानी के पापा राम मुखर्जी, मां कृष्णा मुखर्जी और भाई राजा मुखर्जी ने उनसे जुड़ी कई मजेदार बातें शेयर की थीं।
-
रानी मुखर्जी के बड़े भाई राजा ने शो में बताया था कि जब रानी पैदा हुई थीं तब वह उनकी हत्या कर देना चाहते थे।
-
राजा मुखर्जी का कहना था कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें लेकर काफी असुरक्षित भी रहते थे। जब रानी का जन्म हुआ तो उनकी मां उनके साथ ज्यादा समय बिताती थी जो राजा को अच्छी नहीं लगती थीं।
-
बकौल रानी मुखर्जी उनके भाई ने उनकी जान लेने के लिए उठा लिया था और पटकने जा ही रहे थे कि रुक गए।
-
रानी मुखर्जी और उनके भाई ने इस किस्से को याद कर खूब ठहाके लगाए। बता दें कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
-
राजा मुखर्जी ने जहां टीवी एक्ट्रेस ज्योति से लव मैरिज की है वहीं रानी मुखर्जी ने फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई है।
-
Photos: Social Media