-

अपनी बेटी आदिरा के जन्म के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने पहली बार पब्लिक अपियरेंस दिया है। नवरात्री में मुंबई के एक दुर्गा पूजा पंडाल में रानी मुखर्जी ने हिस्सा लिया। रानी ने वीआईपी एंट्री लेने की बजाए लाइन में लगकर पंडाल में एंट्री की। (Image Source: Indian Express)
-
रानी ने नंगे पैर पंडाल में एंट्री की थी। वहां पहुंचकर उन्होंने लोगों के साथ बातें की। (Image Source: Indian Express)
-
इस दौरान रानी ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। (Image Source: Indian Express)
-
'कुछ कुछ होता है' कि एक्ट्रेस ने अपने लुक को हैवी ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया था। (Image Source: Indian Express)
-
गोल्ड नेकलेस ने उनके पारंपरिक परिधान को पूरा कर दिया था। (Image Source: Indian Express)
-
इस मौके पर उन्होंने सिंदूर और बिंदी लगाई हुई थी। जिसमें वो पूरी तरह से बंगाली महिला लग रही थी। (Image Source: Indian Express)
-
सामान्य भक्तों के साथ रानी ने बैठकर पूजा का प्रसाद खाया। (Image Source: Indian Express)
-
रानी ने कैमरे को देखकर नजरअंदाज करने की बजाए खूब पोज दिए। (Image Source: Indian Express)