-
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। रंगोली आए दिन अपनी बहन के लिए नामी-गिरामी हस्तियों से पंगा लेती रहती हैं वहीं कंगना भी हर कदम पर अपनी बहन का साथ देती हैं। हाल ही में रंगोली ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है। इस घर का इंटीरियर खुद कंगना रनौत ने डिजायन किया है।
-
रंगोली चंदेल ने घर के अंदर की तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर की हैं।
-
रंगोली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर बताया है कि कैसे कंगना रनौत ने पूरी शिद्दत से उनके घर को सजया है।
-
रंगोली ने तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं उनमें कंगना अपनी बहन के घर को सजाते दिख भी रही हैं।
-
रंगोली का घर अंदर से काफी खूबसूरत है। रंगोली और उनके पति अजय इसी घर में शिफ्ट हुए हैं।
-
बता दें कि रंगोली चंदेल और कंगना रनौत अभी तक साथ ही रहती थीं। लेकिन अब रंगोली ने अपना नया घर बना लिया है।
-
(सभी तस्वीरें: Rangoli Chandel Instagram)