-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) बॉलीवुड कलाकारों से लगातार पंगे ले रही हैं। कभी करण जौहर तो कभी दीपिका पादुकोण, आए दिन रंगोली के निशाने पर कोई ना कोई सेलेब जरूर रहता है। इस बार निशाना बनी हैं आलिया भट्ट। रंगोली चंदेल ने Filmfare Awards 2020 के बहाने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर काफी आक्रामक टिप्पणी की है। रंगोली ने यहां तक कह दिया है कि आलिया को उनके मां-बाप ने जिहादी पॉलिटिक्स की ट्रेनिंग दी है।
-
Filmfare Awards के ऐलान के बाद रंगोली चंदेल ने ट्वीट करते हुए लिखा- आलिया जी ने फिल्म 'राजी' में एक मुस्लिम जासूस का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान जाती है, प्रेगनेंट होती है और रोने लगती है कि मुझे घर वापस जाना है। देश और राष्ट्रवाद जाए भाड़ में, बॉलीवुड लिब्रेंडस को मिल गई उनकी बेस्ट एक्ट्रेस।
-
रंगोली ने आगे लिखा- 'गली ब्वॉय' में आलिया ने एक बुर्के वाली का रोल निभाया। उतना काफी था लिब्रेंडस को। उनकी बेस्ट एक्ट्रेस इस साल भी मिल गई। अब आलिया जी एक दलाल की भूमिका निभा रही हैं 'गंगू बाई'।
-
रंगोली ने लिखा- हुसैन जैदी की किताब के मुताबिक गंगूबाई प्रोस्टिट्यूट थी। मगर जब उसकी उम्र हो गई तो वो गैंगस्टर्स को लड़कियां सप्लाई करती थी। कहते हैं वो नेहरू की भी दोस्त थी…तो ये तो अगले साल की बेस्ट एक्ट्रेस बॉलीवुड को मिल गई।
-
यहां बता दें कि आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगू बाई में लीड रोल प्ले कर रही हैं।
रंगोली चंदेल यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा- अब आलिया जी मां शीला का रोल निभाएंगी, जो आर्म्ड कल्ट की मास्टरमाइंड थी, जिसने हर धर्म की धज्जियां उड़ा दी और ओर्गीज को पॉपुलर किया तो यह तो बॉलीवुड लिब्रेंडस का वेट ड्रीम है…इसका मतलब यह अवॉर्ड बुक हो गया। -
रंगोली का निशाना सिर्फ आलिया भट्ट तक ही सीमित नहीं रहा। उन्होंने आलिया के परिवार और एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी इसमें घसीटते हुए लिखा – मां-बाप ने एक्टिंग चाहे न सिखाई हो, मगर जिहादी पॉलिटिक्स में पूरी ट्रेनिंग दी है। मगर अब अनन्या जी भी आ गई हैं तो हो सकता है कि कॉम्पिटीशन बढ़ जाए।
-
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है।
