-
आमिर खान ने फिल्म 'रंग दे बसंती' के साथ हिन्दी सिनेमा में एक क्रांति की शुरुआत की। फिल्म में दिखाई गई देशभक्ति ने ही सिर्फ लोगों को प्रभावित नहीं किया, बल्कि फिल्म के गाने भी दर्शकों को बेहद पसंद आए। इस फिल्म ने अपन दस साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन इसकी चमक आज भी पहले की तरह है। फिल्म में कुणाल कपूर, सिद्धांत, शरमन जोशी, सोहा अली खानऔर एलिस पैटन ने किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है।<br/><br/>आमिर खान, आर. माधवन और निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ 'रंग दे बसंती' की टीम ने एक किताब लॉन्च की जिसमें इस फिल्म का स्क्रीनप्ले दिखाया गया है।
-
यूटूवूब मोशन पिक्चर्स और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म के दस साल पूरे होने पर इसकी एक स्क्रीनिंग करेंगे जिसमें फिल्म के सभी कास्ट और क्रू सदस्य शामिल होंगे। इस मौके पर फिल्म की स्क्रीनप्ले किताब भी लॉन्च होगी।<br/><br/>फिल्म के एक दृश्य में अभिनेत्री एलिस पैटन के साथ आमिर खान।
-
'रंग दे बसंती' फिल्म में देशभक्ति के रंग को नौजवानों के एक समूह के जरिए दिखाया गया था। फिल्म के जरिए स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान और राजगुरु के कहानी को दिखाया गया है।<br/><br/>क्रू मेंबर से बात करते निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा।
-
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में दंगल की शूटिंग में व्यस्त आमिर खान इस खास मौके पर शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हुए। <br/><br/>घोड़े पर सवारी करते आमिर खान।
-
फिल्म के गाने 'अपनी तो पाठशाला' के एक दृश्य में आमिर खान और सोहा अली खान। यह गाना राजस्थान में जयपुर के नाहरगढ़ किले में फिल्माया गया था।