-
Randhir Kapoor daughter Karisma Kapoor and Vinod Khanna Son Akshaye Khanna : बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को कभी रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) दामाद बनाना चाहते थे। करिश्मा कपूर(Karisma Kapoor) की मां बबीता (Babita) उन दिनों अपनी बेटी के करियर को लेकर बहुत गंभीर थीं। कुछ ऐसा हुआ कि रणधीर कपूर का ये सपना पूरा नहीं हो सका और अक्षय आज तक कुंवारे ही रह गए। हालांकि, अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पर्सनल स्पेस को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते, इसलिए शादी नहीं करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या वजह थी कि विनोद खन्ना की बहू बनने से करिश्मा कपूर वंचित रह गई थीं। (All Photos : social Media)
-
करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी अक्षय खन्ना के साथ हो जाए, जिसके लिए उन्होंने विनोद खन्ना के पास रिश्ता तक भेज दिया था।
-
ये बात उस समय की है जब करिश्मा कपूर अपने करियर के पीक पर थीं और उनकी हर एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही थी। जबकि अक्षय खन्ना उन दिनों बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे थे।
-
रणधीर कपूर की पत्नी और करिश्मा की मां बबीता इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थी, क्योंकि वह करिश्मा के करियर पर ब्रेक नहीं लगाना चाहती थीं।
-
बबीता के चलते ही करिश्मा और अक्षय की शादी की बात आगे नहीं बढ़ पाई। बता दें कि बाद में करिश्मा ने अभिषेक बच्चन से सगाई की थी जो जल्दी ही टूट गई थी।
-
उधर, अक्षय खन्रा ने भी बताया था कि उन्हें किसी रिश्ते में बंध कर रहना पसंद नहीं है। अक्षय के बच्चे भी पसंद नहीं हैं और इसी कारण वह शादी करने से बचते हैं।
