'सरबजीत' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसमें रणदीप हुड्डा को पहचानना मुश्किल हो रहा है। वह काफी दुबले दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए सिर्फ 28 दिन में 18 किलो वजन कम किया है। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर उमंग कुमार ने कहा था, 'रणदीप ने इस रोल के लिए खाना कम कर दिया। शूटिंग के दौरान वह सिर्फ कॉफी और पानी ही पिया करते थे। दरअसल, जब मैं रणदीप से पहली बार मिला था, तब मैंने कहा था कि मैं तुम्हारी हड्डियां देखना चाहता हूं और उन्होंने इस चैलेंज को मंजूर कर लिया। एक बार तो मैं भी उन्हें नए रूप में देखकर चौंक गया था।' 'सरबजीत' में रणदीप हुड्डा के अलावा फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋचा चड्ढा ने अहम रोल निभा रही हैं। ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलवीर कौर और ऋचा चड्ढा सरबजीत की पत्नी के रील में दिखाई देंगी। फिल्म सरबजीत सिंह के 23 साल के संघर्ष को दिखाएगी। -
1990 में पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवादी बताते हुए जेल में डाला था। 2013 में यहां कुछ कैदियों ने उन पर हमला किया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।
