-
रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने टीजर रिलीज किया है। करण जौहर ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म में रणबीर अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय दोनों के साथ लव सीन करते नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म में रणबीर पहली बार ऐशवर्या के साथ इतने हॉट और इंटिमेट सीन करते नजर आएंगे।
-
टीजर रिलीज करने से पहले करण ने इस फिल्म के दो पोस्टर्स भी ट्वीट किए थे। और इस पोस्टर्स को शेयर करने के साथ ही करण ने टीजर रिलीज करने के टाइम के बारे में बताया था। करण जौहर ने टीजर को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह फिल्म वन साइडेड लव, गहरी दोस्ती और दिल टूटने की कहानी है।
-
फिल्म के टीजर में रणबीर बहुत इंटेंस लग रहे हैं, हम उन्हें फिल्म रॉक स्टार और ये जवानी है दीवानी में भी ऐसा ही किरदारर निभाते देख चुके हैं।
-
टीजर में फवाद खान की भी झलक है। फवाद हमेशा की तरह स्क्रीन पर बहुत इंप्रेसिव लग रहे हैं। हालांकि टीजर में उन्हें बस एक-दो शॉट में ही दिखाया गया है।
-
फिल्म जज्बा से अलग लुक में ऐश्वराया राय बच्चन इस टीजर में खूबसूरत नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक लव ट्रायंगल दिख रही है।
-
फिल्म का म्यूजिक इसकी यूएसपी है। टाइटल ट्रैक प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे अरिजीत ने गाया है।
-
तकरीबन 4 साल के बाद निर्देशन के क्षेत्र में उतरे करण जोहर रोमेंटिक ड्रामा की ओर झुकाव लेते नजर आ रहे बजाय उन फैमिली मूवीज के जिसके लिए वह मशहूर हैं।
-
करण ने इस फिल्म के निर्देशन के अलावा इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है। फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज होगी जो कि इसे कमाई के मामले में एडवांटेज दे सकती है।
-
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले आ रही यह फिल्म एक ऐसे डायरेक्टर द्वारा निर्देशित है जो इससे पहले 'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'माई नेम इस खान' जैसी जबरदस्त फिल्में इंडस्ट्री को दे चुके हैं। देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है।