-
रनबीर कपूर के एक लड़की के साथ खिंचाई गई तस्वीर इन दिनों चर्चा का विषय है। इस लड़की का नाम पता नहीं चल पाया है लेकिन रनबीर से उसका नाम जोड़ा जा रहा है। इस तस्वीर में रनबीर इस लड़की के पीछे खड़े हैं और फोटो खिंचा कर रहे हैं। फोटो में रनबीर आंख मारते हुए भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कटरीना कैफ से कथित अफेयर के टूटने के बाद रनबीर आगे बढ़ गए हैं।
-
हालांकि इस लड़की के बारे में अलग अलग दावे किए जा रहे हैं। फिल्मफेयर मैगजीन के एडिटर के अनुसार, यह लड़की रनबीर की फैन है। उनके रिपोर्टर ने यह तस्वीर क्लिक की है। उन्होंने ट्वीट कर यह दावा किया है।
-
रिपोर्ट्स के अनुसार रनबीर की इस लड़की के साथ फोटो करण जौहर की मां की बर्थडे पार्टी के दौरान खिंची गई। खबरों में इस महिला को पत्रकार भी बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
-
बता दें कि रनबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप की खबरें भी आ रहीं हैं। हालांकि इस बारे में भी न तो कटरीना और न ही रनबीर कुछ बोल रहे हैं। कटरीना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। वर्तमान में रनबीर और कटरीना जग्गा जासूस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
-
पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस से बात में भी कटरीना अफेयर से जुड़ी खबरों को टालती दिखीं।उनसे पूछा गया कि क्या आप पर किसी का 'फितूर' रहा है ताे कैटरीना ने कहा, देखो ये ऐसी बात है, जो मैं आपको नहीं बताने वाली। मैं स्वभाव से पैशनेट हूं। अगर आप मुझसे पूछोगे कि क्या मैं संवदेनशील हूं या प्यार को गहराई से महसूस करती हूं? तो हां, यह सच है। यहां कुछ लोग हैं, प्यार के लिए जिनकी फिलॉसिफी और एप्रोच काफी प्रेक्टिकल है। कुछ लोग ऐसे इंसान से शादी करना चाहते हैं, या फिर उस शख्स के साथ जिसेफैमिली चुने या फिर सोसायटी जिसे सही बताए और कुछ लोगों के लिए शादी अरेंजमेंट है।
-
सवाल: क्या शादी आपके लिए अरेंजमेंट है? कैटरीना: नहीं, मेरा मानना है कि शादी दो इंसान, आत्मा और दिमाग के जुड़ने का नाम है। जहां तक प्यार की बात है तो आप अपने परिवार से प्यार कर सकते हैं। आपका परिवार ही आपका संसार बन सकता है। मेरे लिए मेरी मां ही मेरा संसार है। अगर मैं किसी से प्यार करती हूं या शादी के लिए चुनती हूं तो वह उसका सम्मान करेंगी। तो मेरी नजर में हर इंसान के लिए प्यार का मतलब अलग-अलग है।
-
सवाल: कैटरीना क्या आप प्यार में अनलकी रही हैं? कैटरीना: (कृपया सवाल दोहराइए) मैं प्यार के मामले में अनलकी…..hmm… कोई भी शख्स जो प्यार का अनुभव करता है या किसी से प्यार करता है तो वो लकी ही होता है, परिणाम चाहे जो हो। इस नजरिए से हम बातों को देख सकते हैं। मैं बहुत लोगों को यह कहते हुए सुनती हूं, 'ओह मैंने कभी प्यार नहीं हुआ' कल ही मैं किसी से बात कर रही थी। उन्होंने कहा, 'मुझे पर कभी किसी का 'फितूर' नहीं रहा। तो मेरी नजर अगर कोई प्यार का अनुभव करता है तो वह लकी है।
-
रनबीर कपूर का नाम कई एक्ट्रेसेज से जुड़ चुका है। उनका दीपिका पादुकोण से भी अफेयर रह चुका हैं। इस बारे में दोनों सीरियस भी थे लेकिन बाद में दोनों में अलगाव हो गया। इसके अलावा रनबीर का नाम एक मॉडल के साथ भी जुड़ चुका है।