-
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का कैटरीना से ब्रेकअप के बाद उनका नाम दिल्ली की रहने वाली भारती मल्होत्रा से जोड़ा गया था। लेकिन भारती का कहना है कि यह सब अफवाह है। वह उनकी फैन तक नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पेशे से मेकअप आर्टिस्ट भारती ने बताया कि मैं रणबीर से कभी नहीं मिली। उन्हें डेट करने की खबरें केवल अफवाहें हैं। इन अफवाहों की वजह से मुझे बहुत परेशानी हो रही हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए रणबीर के बारे में क्या कहती हैं भारती…(Photo Source: Instagram)
-
भारती का कहना है कि मेरे एक दोस्त ने मुझे कॉल किया और पूछा कि क्या में रणबीर कपूर को डेट कर रही हूं। मुझे लगा कोई मुझसे मजाक कर रहा है। उसके बाद मुझे पता चला किसी न्यूज चैनल ने मुझे रणबीर की गर्लफ्रेंड बताया है। मैं इंटरनेट पर रिपोर्ट्स पढ़कर हैरान हो गई। मुझे उस मिस्ट्री गर्ल के तौर पर दिखाय गया था, जिसके साथ रणबीर को देखा गया था। इसके लिए मेरी फेसबुक की तस्वीरें भी यूज की गईं। मुझे नहीं पता कि मुझसे बिना पूछे कोई कैसे इनका यूज कर सकता है। (Photo Source: Instagram)
-
भारती ने बताया कि मैंने कुछ जगहों पर कॉल करके इन रिपोर्ट्स को हटवाया भी, लेकिन सभी जगह नहीं हट पाऊ। इन झूठी रिपोर्ट्स के बारे में हर कोई बात कर रहा है। (Photo Source: Instagram)
-
रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रणबीर सिंह की बहन रिद्धिमा ने भारती से उनकी मुलाकाक एक पार्टी में करवाई थी। इस पर भारती का कहना है कि वह उनसे कभी नहीं मिली। मेरा परिवार और मेरे दोस्त जानते हैं कि मैं रिद्धिमा को नहीं जानती। पार्टी में मिलने और रणबीर से मुलाकात की बात तो दूर की है। मैं इस बारे में जवाब देकर थक चुकी हूं।
-
भारती का कहना है कि मैं मेरे बॉयफ्रेंड प्रतिक चौधरी से पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हूं। यह सभी अफवाहे हैं। मेरे बॉयफ्रेंड काफी सपोर्टिव हैं। हम दोनों के परिवार एक दूसरे को जानते हैं और जल्द ही हम लोग सगाई कर लेंगे। हमारे परिवार इन रिपोर्ट्स को लेकर खासे परेशान हैं।
