-
DU First Cut Off List 2016: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार शाम को एडमिशन के लिए पहली कटऑफ जारी की है। इस बार सबसे ज्यादा कटऑफ रामजस कॉलेज की बीकॉम ऑनर्स (99.25%), बीकॉम (98.75%) और इकोनॉमिक्स ऑनर्स (98.5%) की रही। इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी की किसी भी कॉलेज की कटऑफ 100 फीसदी नहीं रही। पिछले साल कई कॉलेजों की कटऑफ 100 फीसदी तक गई थी। कटऑफ दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.du.ac.in पर जारी की गई है।
-
DU First Cut Off List 2016: छात्र कटऑफ ऑनलाइन देख सकते हैं और अगर वे उसके तहत आते हैं को एडमिशने के लिए यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल http://www.du.ac.in जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर कोर्स और कॉलेज चुन सकते हैं। वहां पर एडमिशन के लिए फॉर्म भरना होगा। आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट निकालना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आवेदक को अपने पूरे डॉक्यूमेंट्स के साथ संबंधित कॉलेज में उपस्थित होना होगा।
-
DU First Cut Off List 2016: रामजस कॉलेज की इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ पिछले साल भी 98 फीसदी रही थी। वहीं मिरांडा हाउस की साइंस की जितनी कटऑफ पिछले साल थी, इस बार भी उतनी रही। इसके साथ ही इकोनॉमिक्स में कटऑफ 97.75 फीसदी रही। लेडी श्रीराम कॉलेज की साइकालजी(98.50 फीसदी), अंग्रेजी (98.25 फीसदी), इकोनॉमिक्स (98 फीसदी) और कॉमर्स ऑनर्स के लिए (98 फीसदी) कटऑफ रही। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज की बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए कटऑफ 99 फीसदी रही।
-
DU First Cut Off List 2016: इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी में पिछली बार की बजाय कम आवेदन किए गए हैं। यूनिवर्सिटी की 63 कॉलेजों के लिए 2,50,914 आवेदकों ने आवेदन किया है। पिछली बार आवेदकों की संख्या 2,91,819 थी। इस बार 1,30,354 लड़के और 1,20,545 लड़किया आवेदन करने में वालों में शामिल हैं। यूनिवर्सिटी में 15 आवेदन दूसरी कैटेगरी के तहत एप्लाई किया गया है।
-
DU First Cut Off List 2016: दिव्यांग कैटेगरी के तहत आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ी है। इस साल 1,187 दिव्यांग आवेदकों ने एप्लाई किया है। यूनिवर्सिटी को स्पोर्ट्स कोटा के तहत 10,382 और ईसीए क तहत 8,273 आवेदन मिले हैं। कश्मीरी माइग्रेट कोटा के तहत 430 आवेदन और डिफेंस कैटेगरी के तहत 318 मिले हैं। हर कॉलेज पांच फीसदी से ज्यादा हर एक कैटेगरी के लिए एडमिशन आरक्षित नहीं रख सकती।