-
Ramayana: 80 के दशक का मशहूर टीवी सीरियल रामायण इन दिनों एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है। दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे रामानंद सागर के रामायण ने टीआरपी में सबको पीछे छोड़ दिया है। रामायण को लोगों का एक बार फिर से वैसा ही प्यार मिल रहा है जैसा आज से 34 साल पहले मिला था। रामायण में हनुमान (Hanuman) का अमर किरदार निभाया था एक्टर दारा सिंह (Dara Singh) ने। दारा सिंह का निधन हो चुका है। मरने से पहले उन्होंने रामायण को लेकर अपनी अंतिम इच्छा जताई थी। इसे लेकर उनके बेटे विन्दू दारा सिंह ने पुराने राज खोले हैं।
-
विन्दू ने एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में बताया कि उनके पिता दारा सिंह ने मरने से पहले एक बार फिर से रामायण देखने की इच्छा जाहिर की थी।
-
दारा सिंह की उस इच्छा को परिवार के लोगों ने पूरा भी किया। बिंदू के अनुसार जब वह रामायण देखना शुरू करते तो एक साथ कई एपिसोड्स देख जाते।
-
दारा सिंह रामायण में हनुमान का किरदार निभा अमर हो चुके हैं। हनुमान के किरदार में जितना प्यार दारा सिंह को मिला उतना किसी भी कलाकार को नहीं मिला होगा।
-
दारा सिंह तीन बार पर्दे पर हनुमान का किरदार निभा चुके हैं। सबसे पहले वह 1976 में आई फिल्म जय बजरंग बली में हनुमान बने थे। इसके बाद वह रामानंद सागर की रामायण में हनुमान बन। तीसरी बार वो बीआर चोपड़ा के टीवी शो महाभारत में हनुमान के रोल में थे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/see-the-inside-photos-of-deepika-chikhaliya-house-who-played-sita-in-ramayana/1361432/ “>देखिए अंदर से कैसा दिखता है ‘रामायण’ की सीता का घर, दीपिका ने बिजनेसमैन से की थी शादी
-
दारा सिंह ने बहुत सी बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन अंत समय तक लोग उन्हें बतौर हनुमान ही याद करते रहे।
-
दारा सिंह आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट में दिखे थे। उसके बाद उनका निधन हो गया था।