-
Ramayan: रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण इन दिनों दूरदर्शन पर एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है। इस सीरियल के किरदारों को निभाने वाले बहुत से एक्टर्स इसके पुन: प्रसारण से खुश हैं तो वहीं कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जो ये दिन देखने के लिए जिंदा नहीं हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं मुकेश रावल। मुकेश रावल (Mukesh Rawal) ने रामायण में विभीषण (Vibhishan) का किरदार निभाया था।
-
रामायण के विभीषण उर्फ मुकेश रावल की साल 2016 में मौत हो चुकी है। उनकी लाश मुंबई के कांदीवली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिली थी।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश रावल ने खुदकुशी कर ली थी। ऐसा कहा जाता है कि बेटे की अकस्मात मृत्यु से वह काफी दुखी थे।
-
बताया जाता है कि दो संतानों के पिता मुकेश रावल ने बेटे की मौत के बाद बेटी को तो शादी कर विदा कर दिया लेकिन बेटे की कमी उन्हें अंदर ही अंदर तनाव से भरती रही।
-
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी की मानें तो बेटे के गम में मुकेश इतने डिप्रेस हुए कि उन्होंने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी।
-
रामायण में काम करने से पहले मुकेश रावल कई थियेटर कर चुके थे। किसी प्ले के दौरान ही उनकी मुलाकात रामानंद सागर से हुई थी।
-
रामानंद सागर के बुलावे पर मुकेश मेघनाद और विभीषण के लिए ऑडिशन देने पहुंचे। बाद में उन्हें विभीषण के रोल के लिए चुन लिया गया।
-
विभीषण के किरदार को मुकेश रावल ने इतने बखूबा तरह से निभाया कि आज भी जब विभीषण का जिक्र आता है तो उनका ही चेहरा लोगों के सामने घूमने लगता है।
-
विभीषण के रोल से इतनी सफलता मिली कि उन्हें कई फिल्मों औऱ टीवी सीरियल्स के ऑफर आने लगे। उनका करियर सफलता के मुकाम को हासिल कर चुका था।
-
लेकिन बेटे की मौत के तनाव ने उन्हें इस तरह से परेशान किया कि सबकुछ धरा रह गया। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/heart-wrenching-story-of-vijay-arora-aka-meghnad-of-ramanand-sagar-ramayan/1373108/ “>‘मेघनाद’ की राजेश खन्ना से होती थी तुलना, जीनत अमान का हीरो बन छा गए थे विजय अरोरा