-
रामानंद सागर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल रामायण (Ramayan) के दोबारा प्रसारण के बाद इसके कलाकार चर्चा में आ गए हैं। राम बने अरुण गोविल हो या रावण बने अरविंद त्रिवेदी, सीता बनी दीपिका हो या फिर लक्ष्मण बने सुनील लाहिरी, लोगों के बीच छाए हुए हैं ये कलाकार। सुनील लाहिरी तो रामायण के दोबारा प्रसारित होने के बाद से सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी रहने लगे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनसे अकसर सवाल करते दिख जा रहे हैं कि आपने रामायण से इतना नाम कमाने के बाद एक्टिंग को अलिवदा क्यों कह दिया? (Photos: Sunil Lahiri Fan page Instagram)
-
सुनील लाहिरी ने लक्ष्मण के किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था
-
हालांकि रामायण से पहले वह कुछ बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके थे।
-
सुनील लाहिरी ने मशहूर अभिनेत्री स्मिता पाटिल के साथ भी काम किया है। 1980 में सुनील लाहिरी और स्मिता पाटिल की फिल्म द नक्सलाइट्स रिलीज हुई थी।
-
इसके बाद वह एक दो फिल्मों में और दिखे। सुनील लाहिरी ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया।
-
रामायण ने उन्हें हर घर में लोकप्रिय बना दिया था। लेकिन इतना नाम कमाने के बाद सुनील लाहिरी ने अचानक ही एक्टिंग छोड़ दी।
-
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, 'लक्ष्मण के किरदार ने जिस मुकाम पर मुझे पहंचाया उस लेवल का रोल ही मुझे ऑफर नहीं होते थे। कोशिश की कि हल्के रोल कर लूं लेकिन कर नहीं पाया। इस तरह से मैंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली।'

(Photos: Sunil Lahiri Fan page Instagram) <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/ramayan-actor-vijay-arora-who-played-meghnad-indrajeet-wife-get-depressed-after-his-death-due-to-cancer/1378643/ “>‘मेघनाद’ विजय अरोड़ा की अचानक मौत से टूट गई थी फैमिली, पत्नी करने लगी थीं अजीब हरकतें