उत्तर प्रदेश वो जगह है जहां से केंद्र में जाने का रास्ता तय होता है या फिर यूं कहें कि यूपी देश की राजनीति का स्तंभ है। यहां गुंडई भी होती है और इलेक्शन में कई बार नेताओं के बीच गोलियां भी चली है। पूर्वाचंल से लेकर यूपी के बाकी राज्यों का इतिहास उठा कर देखें तो यहां कई बाहुबलियों का दबदबा रहा है, ऐसे में उनके सामने चुनाव लड़ने आ रहे नेताओं को अपनी सुरक्षा का इंतजाम पहले से ही कर के चलना पड़ता है। यूपी में कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी बंदूक रखी हुई है, आईए जानते हैं यूपी के कुछ ओबीसी नेताओं के बारे में जिनके पास लाइसेंसी बंदूक है। Ram Gopal Yadav- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के पास राइफल, कारबाइन विनचेस्टर और एक रिवॉल्वर है। (चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुाबिक जानकारी ली गई है।) Keshav Prasad Maurya – उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल है। (2014 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुाबिक जानकारी ली गई है।) Sanjeev Balyan- मुजफ्फरनगर से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार बाल्यान के पास एक 30 बोर की पिस्टल है। (2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुाबिक जानकारी ली गई है।) Swami Prasad Maurya- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पडरौना से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के पास रिवाल्वर, एक राइफल और एक बंदूक है। (2017 विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुाबिक जानकारी ली गई है।) Sangam Lal Gupta- प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता के पास रिवाल्वर, बंदूक और एक राइफल है। (2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुाबिक जानकारी ली गई है।) Jagdambika Pal- डुमरिया गंज से सांसद जगदम्बिका पाल के पास एक राइफल, एक रिवॉल्वर और एक बंदूक है। (2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुाबिक जानकारी ली गई है।) Akshay Yadav- समाजवादी पार्टी नेता अक्षय यादव के पास एक पिस्टल और एक राइफल है। (2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुाबिक जानकारी ली गई है।) (All Images PTI and Indian Express Archieve)