-
Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार भाई बहनों के प्यार और विश्वास का त्योहार है। छोटे पर्दे के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने को-एक्टर को ही अपना भाई या बहन मान लिया है। ये एक्टर्स एक साथ राखी (Rakhi 2023) का त्योहार भी मनाते हैं। आइए जानते हैं इन नामों पर एक नजर:
-
एक्ट्रेस सारा खान ने ससुराल गेंदा फूल के अपने को एक्टर जय सोनी को भाई बनाया है और वह उन्हें राखी भी बांधती हैं। (Source: Social Media)
-
टीवी एक्टर मृणाल जैन उतरन सीरियल की अपनी कोस्टार रश्मि देसाई से राखी बंधवाते हैं। (Photo: Mrunal Jain Insta)
-
वरुण सोबती की राखी सिस्टर ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’में उनके साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस दलजीत कौर हैं। (Source: Social Media)
-
एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने ‘ये है मोहब्बतें’ के एक्टर पंकज भाटिया को अपना भाई बनाया है। (Photo: Shrenu Parikh Insta)
-
अशनूर कौर और रोहना मेहरा ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में साथ में नजर आए थे। दोनों के बीच बहन-भाई का रिश्ता बन चुका है। (Photo: Ashnoor Kaur Insta)
-
दिव्यांका त्रिपाठी अपने रील लाइफ भाई एक्टर श्याम शर्मा को अपना भाई मानती हैं। असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और रक्षाबंधन पर श्याम, दिव्यांका के घर राखी बंधवाने जाते हैं। (Photo: Divyanka Tripathi Insta)
