-   हाल ही आरक्षण के चलते गुजरात में पटेल आंदोलन का विशाल रूप देखने को मिला, लेकिन उसी पटेल समुदाय की ओर से यहां राखी का खुशीपूर्वक आयोजन किया गया। पटेल कम्युनिटी की ओर से किए राखी सेलिब्रेशन में कॉलेज देश के जवानों को राखी बांधती कॉलेज गर्ल्स। गौरतलब है कि आर्मी जवान सिर्फ हमारे देश के रक्षक होते हैं, यही वजह है कि उन्हें यहां सबसे पहले राखी बांधी गई। (फोटो PTI) 
- देश में भाई बहन के पवित्र रिश्ते को तो सभी जानते हैं, लेकिन इसी समुदाय में तीसरा लिंग ट्रांसजेंडर (किन्नर) का भी होता है। मायानगरी मुंबई में इस समुदाय के लोगों ने भी राखी सेलिब्रेशन अपने अलग अंदाज में मनाया। राखी को सेलिब्रेट करने के लिए इस समुदाय के सभी लोगों ने मराठी एक्टर प्रजीप पटवरधान को राखी बांधी। (फोटो PTI) 
- साउथ क बलूरघाट में भी राखी सेलिब्रेशन का अनुपम दृश्य देखने को मिला। ये नजारा था साउथ में स्थित बलूरघाट के एक स्कूल का। जहां पर स्कूल प्रशासन की ओर से राखी डे को सेलिब्रेट करने के लिए बच्चों राखी के शेप में खड़ा किया और राखी पर सभी बॉयज ने उनकी दोस्त या बहनों की रक्षा करने की शपथ ली। (फोटो PTI) 
- साउथ क बलूरघाट में भी राखी सेलिब्रेशन का अनुपम दृश्य देखने को मिला। ये नजारा था साउथ में स्थित बलूरघाट के एक स्कूल का। जहां पर स्कूल प्रशासन की ओर से राखी डे को सेलिब्रेट करने के लिए बच्चों राखी के शेप में खड़ा किया और राखी पर सभी बॉयज ने उनकी दोस्त या बहनों की रक्षा करने की शपथ ली। (फोटो PTI) 
-  वाराणसी में जहां एक ओर मोदी राखी ट्रैंड में है तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के गढ़ अहमदाबाद में एक ऐसी अद्भुत अनोखी राखी तैयारी की गई है जिसके जरिए हाल ही में हुई हिंसा को शांत करने के लिए संदेश दिया गया है। यह राखी गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर में देखने को मिली है। विशालकाय राखी में गुजराती भाषा में शांति का संदेश अंकित है। (फोटो PTI)