-
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि भाई को राखी बांधते समय कुछ छोटी गलतियों से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
-
इन्हीं में से एक है राखी का सही चुनाव न करना। राखी चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि यह त्योहार पूरी तरह से शुभ और मंगलकारी रहे। चलिए जानते हैं रक्षाबंधन पर कैसी राखी भाई को नहीं बांधनी चाहिए।
-
खंडित राखी
भाई को कभी भी टूटी और खंडित राखी नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि यह शुभ नहीं होता। इसलिए राखी खरीदते समय अच्छे से देख लें। -
राखी का रंग
भाई को काले या नीले रंग की राखी नहीं बांधना चाहिए। ये दोनों रंग जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। लाल, पीले या गुलाबी रंग की राखी शुभ मानी जाती है। -
प्लास्टिक से बनी राखी
भाई की कलाई पर प्लास्टिक की राखी ना बांधे। प्लास्टिक अशुद्ध चीजों से बना होता है, इसलिए इसे अशुभ माना जाता है। -
अशुभ चिन्ह वाली राखियां
राखी खरीदते समय ध्यान दें कि उस पर कोई अशुभ चिन्ह ना बना हो, जैसे – क्रॉस, आधा चक्र वाली राखी। इसके साथ ही कार्टून वाली राखी भी बच्चों पर बुरा असर डालती है। बच्चों को भले ही कार्टून पसंद हो, लेकिन इन्हें उनके हाथों पर न बांधे। -
देवी-देवता की तस्वीर
कई बहनें भाई की सुरक्षा और भगवान का आशीर्वाद सुनिश्चित करने के लिए देवी-देवताओं और धार्मिक प्रतीकों की तस्वीरों वाली राखी बांधती हैं। लेकिन मान्यता के अनुसार भाई को ऐसी राखी नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि देवी-देवताओं की राखी अशुद्ध हो जाती है, जिसे भगवान का अपमान माना जाता है।
(यह भी पढे़ं: इस दौरान गलती से भी बहने न बांधें अपने भाई को राखी, होता है अशुभ)