-
हमेशा से अजीबो-गरीब बयानों के जरिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली ड्राम क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। मीट टू कैंपेन के बाद अब राखी सावंत ने बाबा रामदेव पर बयानबाजी देनी शुरू कर दी है। राखी सावंत ने अपने बयान में कहा है कि बाबा रामदेव को अब महिलाओं के लिए वेजिटेरियन ब्रा और पैंटीज बनानी चाहिए। राखी ने कहा बाबा रामदेव वेजिटेरियन ब्रा और पैंटीज में खास आई सेंसर का भी इस्तेमाल करें, जिससे महिलाओं की सुरक्षा होगी। ड्रामा क्वीन का कहना है कि आई सेंसर लगा होने से ये महिला के पति या बॉयफ्रेंड के रेटीना को पढ़ने के बाद ही खुलेगा। आगे पढ़ें राखी सावंत के अजीबो-गरीब बयान। (All Pics- rakhi sawant Instagram)
-
पिछले दिनों राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता को निशाना बनाया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर महिलाओं को अपील की कि वे खुद को रेप से बचाने के लिए ताले और चेन का इस्तेमाल करें। इसके लिए वह काफी ट्रोल भी हुईं।
-
तनुश्री से पहले राखी अपने जुबानी हमले सनी लियोनी पर भी कई बार बोल चुकी हैं। राखी का कहना है कि सनी लियोनी को भारत में बैन कर देना चाहिए। राखी का कहना है कि सनी अलग खुद को पूरी तरह से कवर करती हैं तो ही उन्हें भारत में एंट्री मिलनी चाहिए।
राखी ने सनी के दो जुड़वा बच्चों को गोद लेने को लेकर भी एक अजीब बयान जारी किया था। राखी ने कहा था- 'हाय सनी लियोनी मैं बहुत खुश हूं कि तुमने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। तुम्हें बहुत-बहुत बधाई। यार मुझे पता नहीं चला कि तुम प्रेग्नेंट कब हुई और बच्चे कब पैदा किए? तुमने एक तरफ 'लैला मैं लाला' गाना कर लिया और दूसरी तरफ बच्चे भी पैदा कर लिए। इससे पहले राखी सावंत ने एक वीडियो जारी कर बॉलीवुड अभिनेता कुणाल रॉय कपूर को एक्टिंग सिखाने की भी बात की थी। दरअसल राखी ने कुणाल रॉय कपूर के कंडोम के ऐड देखे थे। इसके बाद उन्होंने कहा था- सरनेम कपूर लगाने से कोई स्टार नहीं बन जाता.. अगर तुन्हें टैंलेट सीखना है तो मेरे पास आओ मेरे पास कूट-कूट कर टैलेंट भरा हुआ है। तुम तो कद्दू जैसे लगते हो। -
राखी सावंत अपने अंगदान करने को लेकर भी एक बयान जारी किया था। राखी ने कहा था कि दुनिया में ऐसे-ऐसे महान लोग हैं, जो अपने शरीर के अलग-अलग अंग दान करते हैं। कोई अपनी आंखे दान करता है तो कोई अपने लंग्स दान करता है। मैं भी दुनिया को कुछ दान करना चाहती हूं। मेरे पास और तो कुछ है नहीं। इसलिए मैं अपने स्तन दान करना चाहती हूं।
-
सलमान खान का नाम लेकर भी राखी एक बयान जारी कर चुकी हैं। राखी का कहना है कि वह भी सलमान की तरह वर्जिन हैं।
अपने फालतू के बयानों में राखी ने पीएम मोदी को भी नहीं बक्शा। राखी ने अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र वाली एक पोशाक पहनी थी, जिसे लेकर उन पर मामला भी दर्ज किया गया था। राजस्थान के राजसमंद जिले के एक पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके अलावा राखी ने एक वीडियो में ये भी कहा था कि मोदी जी मेरे फैन हैं।