-
भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन के चलते बाजारों की रौनक पहले से ज्यादा बढ़ती जा रही है। वैसे तो सावन का महीना हर किसी के लिए हजारों खुशियां लेकर आता ही है तो वहीं दूसरी बाजारों में दुकान की रंगत में भी चार चांद लग जाते है। लिहाजा इस समय जहां देखो वहां सुंदर-सुंदर खूबसूरत राखियां जो नजर आने लगी हैं। राखियों का बाजार सज चुका है और को और राखियों में मोदी राखी ट्रैंड में हैं। (फोटो-PTI)
-
राजधानी के बाजारों में तरह-तरह की राखियां बिक रही हैं, जिनमें पारंपरिक राखियों के साथ-साथ डिजाइनर, कार्टूर और धागे वाली राखियां मुख्य हैं। लेकिन बाजार में डिमांड है पीएम मोदी की तस्वीर वाली राखियां। (फोटो-PTI)
-
दिल्ली में सजी राखियों की दुकान (PTI File Photo)
-
इन दिनों मुस्लिम बहनों ने भी पीएम मोदी के लिए एक खास राखी बनाई है। इस राखी में यह मोदी को देश का पीएम ही नहीं बल्कि उन्हें एक महान विभूति से नवाजा गया है। इस तरह की राखी को वाराणसी में तैयार किया गया है। (फोटो-PTI)
-
वहीं दूसरी ओर मार्केट में कामधेनु राखियां भी चलन में है। कामधेनु की राखियां मार्केट में आना भी समस्त देशवासियों को संकेत देना है कि गाय हमारी पूज्यनीय है। इस राखी को इंदौर में तैयार किया गया है। (फोटो-PTI)