-

Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की पहली फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी। एक्टर और डायरेक्टर राकेश रौशन ने ये फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से अपने बेटे रितिक को लॉन्च किया था। बॉलीवुड में रितिक का आगाज इतना जबरदस्त था कि उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ गई थी। फिल्म की अपार सफलता के बाद भी एक बार राकेश रौशन ने रितिक को अपने कमरे में रोते हुए पाया था। (Photo: hritikroshan_fanpage_official/Instagram)
-
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक राकेश रौशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म रिलीज होने के करीब पांच महीने बाद उन्होंने देखा कि रितिक अपने कमरे में रो रहे हैं। (Photo: rakesh_roshan9/Instagram)
-
राकेश रौशन ने बताया था कि रितिक से जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे अपने स्टारडम को संभाले। (Photo: /You Tube)
-
रितिक के घर और घर के बाहर फिल्म रिलीज के बाद से ही प्रशंसकों की भीड़ आने लगी थी। उनसे मिलने के लिए बसों में भरकर लड़के-लड़कियां आते थे। (Photo: hritikroshan_fanpage_official/Instagram)
-
राकेश ने बताया था कि रितिक पांच महीने से चल रहे इस सिलसिले को मैनेज नहीं कर पा रहे थे। रितिक का कहना था कि उन्हें काम पर फोकस करने में दिक्कत हो रही है। (Photo: /You Tube)
-
प्रशंसकों की भीड़ से रितिक का काम, सीखने की प्रक्रिया और एक्टिंग सब कुछ प्रभावित हो रहा था। (Photo: hritikroshan_fanpage_official/Instagram)
-
तब राकेश रौशन ने रितिक को सलाह दी थी कि वह जीवन में किसी भी बदलाव को बोझ के रूप में न लें, बल्कि उसे खुले मन से स्वीकार करें और बदलाव के साथ तालमेल बिठाएं। (Photo: hritikroshan_fanpage_official/Instagram)