-
राज्यसभा चुनाव लड़ रहे 11 उम्मीदवारों में एक, बलवंत सिंह राजपूत सम्पत्ति के मामले में सब पर भारी है। इनकी दौलत बाकी 10 नेताओं की कुल सम्पत्ति से भी साढ़े तीन गुना ज्यादा है। राजपूत कुछ ही दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए और अगले दिन गुजरात से राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार बन गए। आगे जानिए राजपूत और उनके साथ चुनाव लड़ रहे मानस भुनिया, शांता छेत्री, डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु सेखर रॉय, अहमद पटेल, अमित शाह, स्मृति ईरानी, बलवंत सिंह राजपूत, प्रदीप भट्टाचार्य की सम्पत्ति।
-
अहमद पटेल (गुजरात)- कांग्रेसी प्रत्याशी अहमद पटेल के पास कुल 6.5 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है और इसमें 2.4 करोड़ निजी और 4.26 करोड़ रुपये पार्टनर की है।
-
अमित शाह (गुजरात)- बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार अमित शाह की सम्पत्ति 34.31 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी निजी सम्पत्ति 26.47 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की 7.83 करोड़ रुपये सम्पत्ति शामिल है।
-
बलवंत सिंह राजपूत- गुजरात से बलवंत सिंह राजपूत भी चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी सम्पत्ति 323 करोड़ रुपये है, इसमें उनकी सम्पत्ति 177 करोड़ रुपये है और उनकी पत्नी की सम्पत्ति 136 करोड़ रुपये है।
-
स्मृति ईरानी- स्मृति ईरानी गुजरात से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं और उनकी कुल सम्पत्ति 8.83 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी 4.69 करोड़ रुपये और उनके पति की 4.14 करोड़ रुपये शामिल है।
-
शांता छेत्री (पश्चिम बंगाल)- टीएमसी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी छेत्री के पास कुल 88 लाख की संपत्ति है और इसमें 46 लाख चल और 42 लाख अचल सम्पत्ति है। छेत्री पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
-
सम्पतिया उइके (मध्य प्रदेश)- बीजेपी उम्मीदवार सम्पतिया उइके की कुल सम्पत्ति 3.14 करोड़ रुपये है, जिसमें चल सम्पत्ति 30.94 लाख और अचल सम्पत्ति 2.82 करोड़ रुपये है।
-
प्रदीप भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल)- प्रदीप भट्टाचार्य कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उनकी कुल सम्पत्ति 3.1 करोड़ रुपये है, जिसमें निजी सम्पत्ति 2 करोड़ रुपये और पार्टनर की सम्पत्ति 1.1 करोड़ रुपये है।
-
डेरेक ओ ब्रायन (पश्चिम बंगाल)- डेरेन ओ ब्रायन टीएमसी की ओर से राज्यसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी 25.4 करोड़ रुपये कुल सम्पत्ति है, जिसमें 5.32 करोड़ निजी और 20.17 करोड़ रुपये पत्नी की है।
-
डोला सेन (पश्चिम बंगाल)- राज्यसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार डोला सेन की कुल सम्पत्ति 22.9 लाख रुपये है, जिसमें 18.9 चल और 4 लाख अचल सम्पत्ति है।
-
मानस भुनिया (पश्चिम बंगाल)- मानस भुनिया टीएमसी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं और भुनिया के पास कुल 5.5 करोड़ की सम्पत्ति है, जिसमें निजी सम्पत्ति 3.2 करोड़ रुपये और पार्टनर की सम्पत्ति 2.3 करोड़ रुपये है।
-
सुखेंदु सेखर रॉय (पश्चिम बंगाल)- टीएमसी उम्मीदवार सुखेंदु सेखर रॉय की कुल सम्पत्ति 1.6 करोड़ रुपये है, जिसमें निजी 1.3 करोड़ रुपये और पार्टनर की 28.8 रुपये की सम्पत्ति शामिल है।