-
Raju Srivastava Death: अपनी कॉमेडी से हर किसी का दिल जीतने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनसे जुड़े तमाम किस्से ऐसे हैं जो हमेशा के लिए अमर हो गए। ऐसा ही एक किस्सा है कि राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मिमिक्री के लिए मिले पैसे आयोजकों को लौटाने चले गए थे।
-
राजू श्रीवास्तव मूल रूप से कानपुर के रहने वाले थे। मुंबई जाने से पहले वह कानपुर में ही मिमिक्री परफॉर्मेंस दिया करते थे।
-
कानपुर में राजू यूं ही किसी के बुलाने पर चले जाया करते थे और उनके कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर लोगों की तालियां बटोरते थे। इन कार्यक्रमों के लिए वह कोई पैसे नहीं लेते थे।
-
ऐसे ही एक शो में वह गए। उन्होंने वहां अमिताभ की मिमिक्री की। आते समय शो के आयोजक ने उनकी जेब में 50 का नोट रख दिया।
-
राजू को लगा ये पैसे उन्हें घर वापस जाने के लिए किराए के तौर पर दिये गए हैं। वह घर अपने खर्चे पर पहुंचे और अगले दिन 50 का नोट लेकर आयोजक के पास पहुंच गए।
-
राजू ने आयोजक से कहा कि वह कल वाले 50 रुपये लौटाने आए हैं। तब आयोजक ने उन्हें बताया कि ये उनकी परफॉर्मेंस के लिए मेहनताना था।
-
उस दिन राजू को लगा कि लोगों को हंसा कर पैसे भी कमाए जा सकते हैं। उसके बाद कभी राजू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
राजू ने कानपुर से मुंबई का रुख किया और वहां खूब नाम कमाया। -
राजू श्रीवास्तव राजनीति से भी जुड़े। वह बीजेपी के सदस्य थे। इससे पहले वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे।
-
जॉनी लीवर के साथ राजू श्रीवास्तव की फाइल फोटो। (Read Also: हंसी का दूसरा नाम थे राजू श्रीवास्तव, अपने पीछे छोड़ गए पत्नी और दो बच्चे, देखें फैमिली फोटोज)
-
All Photos: Raju Srivastava Facebook
