-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृध्दांजलि दी। इस दौरान सोनिया गांधी का पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इसके अलावा कांग्रेस के नेता भी दिखाई दिए। राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि पिता ने उन्हें सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया। राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत पालने वालों के लिए यह जेल होती है। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनका आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझे सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया। राहुल ने राजीव गांधी ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, "राजीव गांधी, हम आपको प्यार करते रहेंगे और हमेशा के लिए हमारे दिलों में रखेंगे। राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ड बार्डा ने भी राजीव गांधी को हाथ जोड़कर नमन किया। (All Photos-PTI)
इससे पहले अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ राहुल ने वीरभूमि का दौरा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ राहुल ने वीरभूमि का दौरा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के नेताओं ने भी राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद रहे। -
वीरभूमि में राजीव गांधी की को हाथ जोड़कर नमन करते राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट।
-
वीरभूमि में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी राजीव गांधी को श्रृद्धांजलि दी।
-
वीरभूमि में राहल अपनी मां सोनिया के साथ पहुंची और प्रियंका रॉबर्ट बाड्रा के साथ।
-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रही हूं।" तमिलनाडु में 21 मई, 1991 को लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।
