-
ट्रेड विशेषज्ञों के अनुसार सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली ने पहले दिन में कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म सुल्तान के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कबाली ने पहले दिन में 40 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि सुल्तान के पहले दिन में सिर्फ 36.6 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। एक फिल्म प्रोड्यूसर का कहना है कि सुल्तान ने पहले दिन में 35.6 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं कबाली ने पहले दिन में 48 करोड़ रुपए की कमाई की है। तीन भाषाओं में रिलीज हुई कबाली मिल-जुले रिव्यू मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
-
पा रंजीथ की इस एक्शन फिल्म में 65 वर्षीय रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। रजनीकांत फिल्म में मेलिशिया के एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे है।
-
कबाली तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषा में इसी शुक्रवार को रिलीज की गई है। तमिलनाडु में भी कबाली ने ओपनिंग दिन पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। कबाली ने अजीत कुमार की वेदालम के पहेल दिन में 15 करोड़ रुपए कमाने के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है।
-
तमिलनाडु में कबाली ने पहले दिन में 21.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को क्योंकि टैक्स फ्री कर दिया गया था इसलिए फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश में फिल्म के तेलुगु वर्जन को अच्छी ओपनिंग मिली है।
-
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के तेलुगु वर्जन को 13.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली है। अब देखना होगा की फिल्म पूरे हफ्ते ऐसा प्रदर्शन कर पाती है या नही।
-
फिल्म के मुंबई के डिस्ट्रीब्यूटर राजेश थदानी ने कहा है कि, "फिल्म ने पहले दिम में शानदार करीब 48 करोड़ रुपए की कमाई की है लेकिन चूंकि फिल्म के रिव्यू इतने अच्छे नहीं है इसलिए सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट आ सकती है। खबरों के अनुसार फिल्म रिलीज होने से पहले 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
-
डिस्ट्रब्यूशन कंपनी सिने ग्लैक्सी के अनुसार सिर्फ अपने प्रीमियर शो से ही फिल्म ने अमेरिका और ब्रिटेन से 2 मिलियन डॉलर की कमाई की है। जहां फिल्म करीब 400 स्क्रीन पर रिलीज की गई है।
-
मुंबई बेस ट्रेड विशेषज्ञ तरन आदर्श का कहना है कि फिल्म ने पहले दो दिनों में उत्तर भारत की 1 हजार स्क्रीन से शुक्रवार को 5.20 करोड़, शनिवार को 6.20 करोड़ रुपए की कमाई की है।
-
कबाली में रजनीकांत के अलावा राधिका आप्टे, दिनेश , धनशिखा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैंस में पागलपन देखा जा रहा है।