-
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत दोबारा शादी करने जा रही हैं। रजनीकांत के परिवार में सौंदर्य की शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं अब बस देर है तो शहनाई बजने की। इस बात की जानकारी खुद सौंदर्या ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। ट्रेडिशनल गेटअप में दिख रहीं सौंदर्या के चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिख रही है। पोस्ट शेयर करते हुए सौंदर्या ने लिखा ब्राइड वाला मूड अब शुरु हो चुका है और कुछ ही वक्त बाकी है। इससे पहले साल 2010 में सौंदर्या ने बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से शादी की थी लेकिन 8 साल बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया। सौंदर्या का पहली शादी से एक बेटा भी है, जिसका नाम वेद कृष्ण है। 3 साल बाद सौंदर्या फिर से दुल्हन बनने जा रही हैं। जानिए कौन है सौंदर्या का होने वाला दूल्हा और कब है शादी का फंक्शन। (All Pics- actorrajinikanth/ @soundaryaarajni)
-
सौंदर्या के होने वाले पति बिजनेसमैन और एक्टर विशगन वंगामुड़ी हैं। विशगन ने बेंगलुरू की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर डिग्री ली हुई है। पेशे से वह अभिनेता और बिजनेसमैन हैं।
-
सौंदर्या की तरह विशगन की भी यह दूसरी शादी है। उन्होंने एक मैग्जीन की एडीटर कनिका कुमारन से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला और तलाक हो गया। (Photo- wikibio.in)
-
विशगन ने 2018 में Vanjagar Ulagam से डेब्यू किया था। वह एपेक्स लैबोरेटरीज में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एपेक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जिसके फाउंडर विशगन के पिता सुलुर वंगामुड़ी हैं।
-
विशगन और सौंदर्या की शादी चेन्नई में 11 तारीख को होगी और 12 फरवरी को एक ग्रांड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।
-
पहले पति के साथ सौंदर्या।