-
Sunny Deol Dimple Kapadia : ये प्रचलित है कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया सालों तक रिलेशनशिप में रहे। दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में छाई रहती थीं। डिंपल और सनी एक दूसरे के निजी जिंदगी के साथ ही प्रोफेशनल करियर को लेकर भी फिक्रमंद रहते थे। एक बार तो डिंपल अपने पिता की फिल्म में सनी देओल को काम दिलाने के लिए डायरेक्टर से ही लड़ पड़ी थीं।
-
दरअसल साल 1991 में डायरेक्टर शशिलाल नायर अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड फिल्म अंगार बना रहे थे। इसके लिए वह पैसे जुटाने डिंपल कपाड़िया के फाइनेंसर पिता चुन्नीलाल कपाड़िया के पास पहुंचे।
-
चुन्नीलाल कपाड़िया उसी शर्त पर पैसे लगाने को तैयार हुए जब फिल्म में डिंपल बतौर एक्ट्रेस तय हुईं। एक्टर थे जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर।
-
डिंपल ने एक दिन नायर से कहा कि वह फिल्म में जैकी की जगह सनी देओल को ले लें। नायर ने डिंपल की इस डिमांड को सिरे से खारिज कर दिया। नायर का कहना था कि सनी को लेने से उनके फिल्म का मूड ही बदल जाता।

सनी देओल के नाम पर जब नायर तैयार नहीं हुए तो ऐन वक्त पर डिंपल ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया। नायर ने भी उनकी जगह शिल्पा शिरोडकर का नम लगभग तया कर लिया। -
जब ये सारी बात प्रोड्यूसर चुन्नीभाई कपाड़िया को पता चली तो उन्होंने डिंपल को मनाने की कोशिश की लेकन वह मानने तो तैयार नहीं थी। चूंकि नायर अडवांस में काफी पैसे ले चुके थे तो चुन्नीभाई ने जैकी श्रॉफ से कहा कि वह डिंपल को मनाएं।
-
जैकी श्रॉफ के लाख समझाने पर ही डिंपल फिल्म में काम करने को राजी हुईं। हालांकि फिल्म के शूट के वक्त भी डिंपल की डायरेक्टर शशिलाल नायर से लगभग रोज बहस हुआ करती थी।
-
All Photos: Social Media