-

Hema Malini Dharmendra Dimple Kapadia: एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद वह बिना तलाक दिये राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं। काका से अलग होने के बाद हेमा मालिनी (Hema malini) के सौतेले बेटे और धर्मेंद्र ( Dharmendra) की संतान सनी देओल (Sunny Deol) के साथ डिंपल का नाम जुड़ा।
-
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल काफी सीरियस रिलेशनशिप में रहे। कहा तो ये भी गया कि डिंपल सनी देओल से शादी करना चाहती थीं। हालांकि सनी अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-amitabh-bachchan-to-sunny-deol-these-6-actors-wife-know-about-their-affair-but-like-dimple-kapadia-rajesh-khanna-never-gave-divorce/1711037/">अमिताभ बच्चन से सनी देओल तक: पत्नियों को थी अफेयर की भनक, फिर भी नहीं हुआ तलाक</a> )
-
कुछ सालों तक डिंपल और सनी का रिलेशनशिप चला और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। सनी से अफेयर और ब्रेकअप के बावजूद भी डिंपल कपाड़िया का देओल परिवार से काफी अच्छे संबंध हैं।
-
हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया बहुत अच्छी दोस्त हैं। डिंपल के ही कहने पर सनी देओल ने अपनी सौतेली मां से पहली बार बात की थी।
-
डिंपल कपाड़िया के धर्मेंद्र के साथ भी खूब अच्छी बॉन्डिंग थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-did-on-screen-romance-with-sunny-deol-and-hema-malini-husband-dharmednra-both-after-leaving-rajesh-khanna-without-divorce/1625988/3/">सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों को किया किस, डिंपल कपाड़िया पर्दे पर सगे बाप-बेटे संग कर चुकी हैं रोमांस</a> )
-
धर्मेंद्र राजेश खन्ना के भी बहुत अच्छे दोस्त थे। इसी कारण उनकी डिंपल कपाड़िया से भी अच्छी बनती है।
-
डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल को धर्मेंद्र ने ही अपने छोटे बेटे बॉबी के साथ फिल्म बरसात में लॉन्च किया था। फिल्म सुपरहिट थी और ट्विंकल भी फिल्मों में अपना नाम बनाने में सफल रही थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dimple-kapadia-sunny-deol-affair-know-all-about-bonding-and-relationship-between-dharmendra-hema-malini-son-and-akshay-kumar-mil-husband-rajesh-khanna-family/1711685/">पत्नी संग अफेयर से दामाद संग लड़ाई तक, सनी देओल के ऐसे रहे हैं राजेश खन्ना फैमिली से संबंध</a> )
-
बता दें कि डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के नजदीकियों की खबर धर्मेंद्र की बहू पूजा तक भी पहुंची थी। पूजा ने पति सनी देओल से साफ कह दिया था कि उन्हें मुझे या डिंपल में से किसी एक को चुनना होगा। सनी ने अपनी पत्नी को चुना था। इसी के बाद से डिंपल और सनी का ब्रेकअप हो गया था।