-
Rajesh Khanna Amitabh Bachchan Dimple Kapadia: अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अच्छे दोस्त हुआ करते थे। राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से भी अमिताभ की अच्छी बनती है। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ था जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राजेश खन्ना और डिंपल के बेटी दामाद यानि ट्विंकल (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपने घर में एंट्री देने से इनकार कर दिया था।
-
दिवंगत राजनेता अमर सिंह और डिंपल कपाड़िया में काफी अच्छे संबंध थे। ट्विंकल को अमर सिंह बेटी मानते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amar-singh-dimple-kapadia-relationship-when-mulayam-singh-yadav-close-aide-amar-singh-express-his-feelings-to-rajesh-khanna-wife/1642223/">जब डिंपल कपाड़िया संग नाचते हुए अमर सिंह ने कहा- आपको देखे बिना नहीं आता था चैन..</a> )
-
अमर सिंह जब मुंबई जाया करते थे तो अमिताभ के घर पर ही रुकते थे। अमर सिंह ने बताया था कि एक बार उनसे मिलने ट्विंकल और अक्षय कुमार अमिताभ के बंगले पर पहुंचे। लेकिन अमिताभ ने उन्हें घर में एंट्री नहीं दी थी। इनकार के बाद अक्षय और ट्विंकल को वापस लौटना पड़ा था।
-
राजेश खन्ना तो अब इस दुनियाा में हैं नहीं लेकिन डिंपल कपाड़िया के बच्चन फैमिली संग अच्छे रिश्ते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/tandav-actress-sunny-deol-ex-dimple-kapadia-wiki-bio-divorce-marriage-when-hema-malini-costar-amitabh-bachchan-refuse-to-work-with-rajesh-khanna-wife/1624219/">जब राजेश खन्ना के ‘डर’ से अमिताभ बच्चन ने डिंपल कपाड़िया संग काम करने से कर दिया था मना</a> )
-
जब राजेश खन्ना का निधन हुआ था तब अमिताभ उनकी अंतिम यात्रा में पैदल ही श्मशान तक गए थे। राजेश खन्ना का शव देख बिग बी रो भी पड़े थे।
-
राजेश खन्ना के निधन के कुछ दिनों बाद तक अमिताभ के घर से ही डिंपल औऱ उनके परिवार के सदस्यों के लिए खाना जाया करता था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-to-amitabh-bachchan-jaya-bachchan-daughter-in-law-aishwarya-rai-was-pregnant-during-film-shoot/1717906/">अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय तक, शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं ये 7 एक्ट्रेसेज</a> )
-
बता दें कि अमिताभ ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया दोनों के साथ ही कई फिल्मों में काम किया है। दोनों के साथ अमिताभ बच्चन की जोड़ी काफी पसंद की गई थी।
-
Photos: Social Media