-
Hema Malini Rajesh Khanna Sunny Deol: धर्मेंद्र और राजेश खन्ना दोनों बॉलीवुड सुपरस्टार होने के साथ ही अच्छे दोस्त भी थे। दोनों पंजाब से होने के कारण हमेशा एक दूसरे के करीब रहे। हालांकि बीच में धर्मेंद्र (Dharmendra) और राजेश खन्ना के संबंधों में थोड़ी खटास भी आई।
-
धर्मेंद्र राजेश खन्ना को अपना बड़ा भाई मानते थे। अकसर दोनों साथ में पार्टी करते भी नजर आ जाते थे। लेकिन देओल परिवार के कुछ सदस्यों के कारण ही दोनों की दोस्ती में एक समय दरार भी पड़ गई थी।
-
दरअसल राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी। शादी के बाद डिंपल बिना तलाक दिये पति से अलग हो गईं। पति से अलग होने के बाद उनका नाम धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल से जुड़ा।
-
लंबे समय तक सनी देओल और धर्मेंद्र के अफेयर की चर्चा सुर्खियां बनती रहीं। इन सुर्खियों ने धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के रिश्तों में खटास भी डाली।
-
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद भी किया। लेकिन उन दिनों हेमा मालिनी को राजेश खन्ना घमंडी लगते थे। वह इंटरव्यूज में राजेश खन्ना की लेटलतीफी पर भी निशाना साधतीं। ये बातें राजेश खन्ना को तकलीफ पहुंचाती थीं।
-
हालांकि कई तरह के उतार चढ़ाव के बाद भी राजेश खन्ना और देओल परिवार हमेशा करीब रहे।
-
धर्मेंद्र ने जब अपने छोटे बेटे बॉबी देओल को लॉन्च करने के लिए बरसात फिल्म बनाई तो उसी फिल्म से राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल को भी बॉलीवुड डेब्यू कराया।
-
Photos: Social Media