-

Rajesh Khanna Twinkle Khanna: राजेश खन्ना अपने स्टारडम के लिए तो हमेशा चर्चा में रहे। लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर भी उन्होंने अकसर सुर्खियां बटोरीं। राजेश खन्ना का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। इनमें अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) से लेकर मुमताज (Mumtaz) तक का नाम शामिल रहा। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से उन्होंने शादी रचाई थी। डिंपल और राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं ट्विंकल और रिंकी:
-
1983 में डिंपल कपाड़िया अपनी दोनों बेटियों को लेकर राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं। हालांकि दोनों ने एक दूसरे को तलाक नहीं दिय़ा था।
-
अलग होने के बाद भी ट्विंकल खन्ना अपने पिता के बेहद करीब रहीं। ट्विंकल अकसर पिता से जुड़ी यादें और बातें शेयर करती रहती हैं।
-
ट्विंकल और राजेश खन्ना का जन्मदिन एक ही दिन पड़ा करता था। इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए ट्विंकल ने बताया था कि इस दिन हर साल राजेश खन्ना के लिए फूलों से लदा ट्रक आता था।
-
ट्विंकल को बताया जाता था कि ये फूल उनके पिता राजेश खन्ना के लिए नहीं बल्कि उनके लिए आए हैं। कई सालों बाद ही ट्विंकल को असलियत का पता चला था।
-
ट्विंकल खन्ना ये भी बता चुकी हैं कि सिर्फ राजेश खन्ना ही इकलौते ऐसे शख्स थे जिनमें मेरा दिल तोड़ने की हिम्मत थी।
-
बकौल ट्विंकल जब वह पैदा हुई थीं तो राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को बोला था कि मैं उनके लिए दुनिया का सबसे बेस्ट तोहफा हूं।
-
राजेश खन्ना ट्विंकल को टीना बाबा बुलाते थे। कभी बेबी नहीं कहा। ट्विंकल की परवरिश दूसरी लड़कियों से काफी हटकर हुई थी। (Photos: Social Media)