-
Tina Ambani life story: टीना अंबानी आज देश दुनिया का जाना माना नाम हैं। टीना ने रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) से शादी रचाई है। धीरूभाई अंबानी (Dhiru Bhai Amabni) की बहू बनने से पहले टीना बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। फिल्मी करियर में एक मोड़ ऐसा भी आया जब परेशान होकर टीना बी ग्रेड फिल्में भी करने लगी थीं।
-
टीना मुनीम को देवानंद की खोज कहा जाता है। देवानंद ने अपनी प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत कई नई हीरोइनों को लॉन्च किया और उसी में से टीना मुनीम को एक माना जाता है।
-
टीना मुनीम ने 1978 में फिल्म 'देश परदेश' से बॉलीवुड में कदम रखा था। टीना की आखिरी फिल्म थी जिगरवाला।
-
अपने 12 साल के फिल्मी करियर में टीना ने कई नामी फिल्मों में काम किया। राजेश खन्ना के साथ उन्होंने करीब दर्जनभर फिल्में कीं।
-
राजेश खन्ना के साथ रियल लाइफ में भी टीना मुनीम का नाम जुड़ा। दोनों के बीच कई साल तक अफेयर चला।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीना मुनीम राजेश खन्ना के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं। वो ऐसा दौर था जब राजेश खन्ना का करियर लगभग खत्म हो रहा था।
-
डिंपल कपाड़िया के राजेश खन्ना संग खराब हुए रिश्तों के पीछे टीना मुनीम का नाम भी माना जाता है।
-
कहा जाता है कि टीना से नजदीकी के कारण ही डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं।
-
राजेश खन्ना के साथ अफेयर के कारण टीना मुनीम का करियर भी ढलान पर जाने लगा। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्हें अच्छे ऑफर मिलना बंद हो गए।
-
परेशान होकर उन्होंने कुछ बी ग्रेड की फिल्मों में भी काम किया। ऐसी ही एक फिल्म थी कामाग्नि।
-
कामाग्नि साल 1987 में रिलीज हुई थी। फिल्म में टीना मुनीम के अपोजिट थे वेटरन एक्टर आलोक नाथ।
-
इस फिल्म में टीना मुनीम औऱ आलोक नाथ के कुछ इंटीमेट सीन्स भी थे जो काफी चर्चा में रहे थे।
-
करियर में ढलान तो आया ही साथ ही टीना मुनीम का राजेश खन्ना के साथ रिश्ता भी दरकने लगा।
-
कुछ समय बाद राजेश खन्ना और टीना अंबानी का ब्रेकअप हो गया। राजेश खन्ना से अलग होने के बाद टीना ने फिल्म इंडस्ट्री को भी अलिवदा कह दिया था। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-lifestory-when-dimple-kapadia-husband-gives-expensive-gifts-to-reliance-owner-mukesh-ambani-brother-anil-ambani-wife-tina-munim/1681888/">हर झगड़े के बाद टीना अंबानी को गिफ्ट से लाद देते थे राजेश खन्ना, जानिए क्यों टूट गया था रिश्ता</a>
-
साल 1991 में टीना मुनीम ने अनिल अंबानी से शादी रचा ली थी।
-
Photos: Social Media