-

Rajesh Khanna Dimple Kapadia Tina Munim: बॉलीवुड में ना जाने कितनी प्रेम कहानियां अमर हुईं तो तमाम कहानियां वक्त की रेत के नीच दफन भी हो गईं। कुछ प्रेम कहानियां सालों तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं। ऐसी ही लव स्टोरी थी राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया औऱ टीना मुनीम की। टीना मुनीम को लोग अब टीना अंबानी (Tina Ambani) के नाम से जानते हैं। टीना ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) से शादी की है।
-
1973 में राजेश खन्ना ने खुद से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी। शादी के कुछ साल बाद राजेश खन्ना का करियर ढलने लगा।
-
करियर के ढलान पर राजेश खन्ना शराब के शिकंजे में फंसते गए और इसी कारण उनका निजी जीवन भी प्रभावित होने लगा।
-
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के रिश्तों में दरार आने लगीं। चटक रहे इस रिश्ते में आखिरी चोट पहुंचाई राजेश खन्ना के टीना मुनीम के साथ अफेयर ने।
-
शादीशुदा होते हुए टीना मुनीम के साथ राजेश खन्ना के अफेयर की खबरों ने डिंपल कपाड़िया को इतना परेशान किया कि उन्होंने बिना तलाक लिये पति से अलग होने का फैसला कर लिया।
-
डिंपल कपाड़िया के जाने के बाद राजेश खन्ना के सूनेपन को टीना मुनीम ने भरा। दोनों हर जगह साथ नजर आने लगे। टीना और राजेश खन्ना ने साथ में 11 फिल्में कीं।
-
राजेश टीना से प्यार तो करते थे लेकिन वह अपनी पत्नी डिंपल को तलाक नहीं देना चाहते थे। इसी कारण टीना के साथ भी उनका रिश्ता नहीं चला। कुछ समय बाद टीना ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
-
टीना और डिंपल कपाड़िया को लेकर राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात बयां की थी। उन्होंने कहा था कि डिंपल कपाड़िया ने मुझे ज़ख्म दिए और टीना मुनीम ने उन ज़ख्मों पर मरहम लगाया।
-
राजेश खन्ना का साल 2012 में निधन हो गया। आखिरी दिनों में राजेश के साथ डिंपल थीं। एक वक्त ऐसा भी आया जा डिंपल ने राजेश खन्ना की पहेली गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू से दोस्ती कर ली। दोनों ने राजेश के आखिरी दिनों में राजेश का साथ दिया।
-
All Photos: Social Media