-
Rajesh Khanna Shabana Azmi Relationship: राजेश खन्ना अपने स्टारडम के लिए हमेशा याद किये जाते हैं। उनका जलवा ऐसा था कि फिल्म में उनकी मौजूदगी ही उसके हिट होने की गारंटी मानी जाती थी। राजेश खन्ना के लिए ये बी कहा जाता है कि वह बहुत घमंडी थे। एक बार जावेद अख्तर की पत्नी (Javed Akhtar Wife) और एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shaban Azmi) ने भी राजेश खन्ना से ये बात कह दी थी। आइए जानें तब राजेश खन्ना ने किया दिया था जवाब:
-
राजेश खन्ना अकसर सेट पर लेट पहुंचा करते थे। सुबह 10 बजे की शिफ्ट में वह शाम 4 बजे तक पहुंचते और 7 बजे पैकअप करके निकल भी जाते।
-
राजेश खन्ना अपनी लेटलतीफी की आदत पर कहते कि उन्हें बतौर एक्टर खुद को तैयार करने में काफी वक्त लग जाता है इसीलिए वह लेट आते हैं।
-
एक बार शबाना आजमी ने उनसे कहा कि आपके अंदर बहुत घमंड है, मुझे भी ऐसा बनना है। तब राजेश खन्ना ने उनसे कहा- ये नामुमकिन है। ऐसा घमंड इंसान लेकर ही पैदा होता है।
-
राजेश खन्ना का कहना था कि अगर किसी को सफल होना है तो उसे मेरी तरह घमंडी बनना होगा।
-
राजेश खन्ना ये भी कहते थे कि घमंडी बनना हर किसी के बस की बात भी नहीं है। जो दिल से बहुत अमीर होता है उसी के अंदर ये बात हो सकती है।
-
बता दें कि राजेश खन्ना और शबाना आजमी ने अमरदीप, अशांत, अवतार, नसीहत और थोड़ी सी बेवफाई जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।