-
Rekha Rajesh Khanna Dimple Kapadia Controversy: रेखा (Rekha), राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), तीनों ही बॉलीवुड के बड़े नाम रहे हैं। अपनी अदाकारी से इन तीनों ने सालों तक लोगों का मनोरंजन किया है। राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी रचा ली थी। हालांकि रेखा के साथ भी उनकी बहुत अच्छी दोस्ती थी।
-
रेखा ने राजेश खन्ना के साथ 7 फिल्मों में काम किया है। ये साऱी फिल्मे 1973 से 1985 के बीच की हैं। रेखा और राजेश खन्ना की फिल्मों में जिनकी काफी ज्यादा तारीफ हुई उनमें अगर तुम ना होते, नमक हराम औऱ राम तेरे कितने नाम प्रमुख हैं।
-
फिल्मी पर्दे पर दोनों के रोमांस को लोगों का खूब प्यार मिला। तब के मीडिया रिपोर्ट्स में राजेश खन्ना और रेखा की नजदीकियों की भी खूब चर्चा होती थी।
-
रेखा और राजेश खन्ना की नजदीकी डिंपल कपाड़िया को काफी चुभती थी। काफी वक्त तक तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया लेकिन जब उनके सब्र ने जवाब दिया तो वो सीधे पहुंच गई थीं रेखा के पास।
-
रेखा को लगभग धमकी देते हुए डिंपल कपाड़िया ने कह दिया था कि तुम मेरे पति से दूर ही रहना। हालांकि डिंपल की इस चेतावनी के बाद भी रेखा ने राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया।
-
रेखा के साथ राजेश खन्ना के काफी अच्छे संबंध रहे। डिपल ने जिस तरह से रेखा के साथ व्यवहार किया था उसके बावजूद भी रेखा ने राजेश खन्ना को हमेशा सम्मान दिया।
-
हालांकि डिंपल कपाड़िया के रेखा के साथ कभी भी अच्छे संंबंध नहीं रहे। फिल्मी पार्टियों में भी दोनों अभिनेत्रियां एक दूसरे से दूरी बनाए हुए ही नजर आती हैं।
-
Photos: Social media
