-

Mumtaz Yash Chopra Relationship: मुमताज अपने जमाने की सुपरस्टार एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट और सदाबहार फिल्में कीं। मुमताज का करियर जिन दिनों पीक पर था तभी उन्होंने शादी का फैसला किया और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं। शादी से पहले मुमताज का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा। इनमें राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शम्मी कपूर से लेकर रानी मुखर्जी के ससुर यश चोपड़ा तक का नाम शामिल है।
-
मुमताज और यश चोपड़ा की प्रेमकहानी 1970 के लगभग शुरू हुई थी। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे।
-
यश चोपड़ा ने 'आदमी और इंसान' नाम की एक फिल्म बनाई थी। इसमें सायरा बानो के अलावा मुमताज को भी साइन कर लिया था। फिल्म में सायरा बानो लीड एक्ट्रेस थी और मुमताज साइड हीरोइन।
-
लेकिन यश चोपड़ा उन्हीं दिनों मुमताज पर दिल भी हार बैठे थे। उन्होंने फिल्म में मुमताज का रोल बढ़ा कर उन्हें साइड हिरोइन से लीड एक्ट्रेस में तब्दील कर दिया। वहां से दोनों का प्यार और गहरा हो गया।
-
यश चोपड़ा ने मुमताज से शादी का फैसला किया औऱ अपने भाई बीआर चोपड़ा को मुमताज के घर रिश्ता लेकर भेजा। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
-
मुमताज के घरवालों ने ये कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि मुमताज अभी फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं। इस वक्त अगर उन्होंने शादी कर ली तो उनका करियर खराब हो जाएगा।
-
आखिरकार अपनी मोहब्बत परवान ना चढ़ता देख यश चोपड़ा ने पामेला से ब्याह रचा लिय़ा। अपनी बहू रानी मुखर्जी के साथ यश चोपड़ा।
-
यश चोपड़ा की शादी के साल भर बाद मुमताज ने भी बिजनेसमैन मयूर वधानी से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री को बाय-बाय कर दिया।
-
All Photos: Social Media