-
Shahrukh Khan Mumtaz Rajesh Khanna: शाहरुख खान को बॉलीवुड में कई नामों से नवाजा गया है। ऐसा ही एक नाम है किंग ऑफ रोमांस। शाहरुख खान ने साबित भी किया है कि क्यों उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। एक बार तो शाहरुख खान ने राजेश खन्ना के सामने मुमताज से अपनी मोहब्बत बयां कर डाली थी।
-
दरअसल पूरा मामला साल 1996 का है। तब फिल्मफेयर अवार्ड के मंच पर शाहरुख, मुमताज और राजेश खन्ना एक साथ मौजूद थे।
-
तब अपने जमाने की सुपरस्टार एक्ट्रेस मुमताज को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था।
-
उस अवार्ड फंक्शन को होस्ट कर रहे थे शाहरुख खान। मुमताज को अवार्ड देने के लिए राजेश खन्ना मौजूद थे।
-
मुमताज को देख शाहरुख खान ने उनसे कहा कि वह उनके बहुत बड़े दीवाने हैं। आज भी उनके लिए दिल में मोहब्बत है।
-
शाहरुख ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी गौरी के सिवा अगर किसी भी एक्ट्रेस से मोहब्बत की है और करता हूं तो वो आप ही हैं।
-
मुमताज ने इस पर कहा कि जिन शाहरुख खान को पूरी दुनिया प्यार करती है उनका ये बोलना, उनके लिए बहुत बड़ी प्रशंसा की बात है।
-
All Photos: Social Media